सिनेमा जगत में सच्ची घटना पर आधारित फिल्मों का चलन काफी पुराना है। इस कड़ी में अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहुचर्चित फिल्म इमरजेंसी का नाम शामिल हो रहा है। 14 अगस्त यानी आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज (Emergency Trailer Video) कर दिया गया है, जो देश में 21 महीने के आपातकाल के काले दौर की कहानी को दर्शा रहा है।
फिल्म में कंगना ने देश की पूर्व पीएम साहिबा इंदिरा गांधी की भूमिका को निभाया है। इसके अलावा श्रेयस तलपडे़े और महिमा चौधरी जैसे कलाकार भी अलग-अलग राजनेताओं के किरदार में नजर आ रहे हैं। आइए एक नजर इमरजेंसी के इस लेटेस्ट ट्रेलर पर डालते हैं।
रिलीज हुआ इमरजेंसी का ट्रेलर
लंबे वक्त से इमरजेंसी को लेकर कंगना रनौत जमकर तैयारी कर रही हैं। कई मरतबा इसकी रिलीज डेट को भी बदला गया है। एक्ट्रेस के साथ-साथ उन्होंने इस मूवी का डायरेक्शन भी किया है। बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए ये मूवी एक दम तैयार है। जी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर बुधवार को इमरजेंसी का ट्रेलर जारी किया गया है।
इस ट्रेलर में साफ-साफ दिखाया गया है कि किस तरह से देश में 25 जून 1975 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में इमरजेंसी लागू की गई थी। विपक्षी दल के कद्दावर नेताओं को पकड़ के जेल में डाला गया। इस आपातकाल के दौर को लोकतंत्र की हत्या के तौर पर जाना जाता है।
इंदिरा गांधी के रोल में कंगना रनौत काफी जच रही हैं। उनके लुक और बोलने के अंदाज से आपको एक पल के लिए इंदिरा की याद जरूर आ जाएगी। कंगना ने इसके ट्रेलर को शेयर करते हुए इंदिरा गांधी को देश की सबसे पावरफुल लेडी बताया है।
कब रिलीज होगी इमरजेंसी
ट्रेलर के सामने आने के बाद हर कोई इमरजेंसी की रिलीज के बेताब नजर आ रहा है। 6 सितंबर 2024 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना रनौत के अलावा फिल्म में श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, अनुपम खेर, सतीश कौशिक, विशाक नायर और मिलिंद सोमान जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।