कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, एक सिविक वॉलेंटियर और चार जूनियर डॉक्टरों की पॉलीग्राफी टेस्ट करने की कोर्ट ने सीबीआई को अनुमति दे दी. सीबीआई ने गुरुवार को कोलकाता के सियालदह कोर्ट से इस बाबत फरियाद की थी. कोर्ट ने सीबीआई की फरियाद के बाद पॉलीग्राफी टेस्ट करने की अनुमति दे दी है. बता दें कि कोलकाता में डॉक्टर रेप मामले में सीबीआई लगातार संदीप घोष से पूछताछ कर रही है, लेकिन उनके बयान में विसंगतियां पाई गई हैं. उसके बाद सीबीआई ने कोर्ट से पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए फरियाद की थी.
बता दें कि गुरुवार को आरजी कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को लेकर सीबीआई ने सियालदह कोर्ट में याचिका दायर की थी. सीबीआई ने संदीप घोष केअलावा पांच अन्य लोगों की पॉलीग्राफी जांच के लिए आवेदन किया था.
इस बीच गुरुवार को भी सीबीआई लगातार सातवें दिन भी पूछताछ कर रही है. सीबीआई पिछले शुक्रवार से उनसे पूछताछ कर रही है. उनसे आरजी द्वारा महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में पूछताछ की जा रही है. बुधवार रात को सीबीआई ने संदीप घोष की कार की तलाशी ली थी. उनकी कार के ड्राइवर से भी पूछताछ की गई. संदीप ने स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी का इस्तेमाल किया था.
संदीप घोष से सीबीआई कर रही पूछताछ
आरजी द्वारा महिला डॉक्टर का शव बरामद होने के बाद संदीप घोष की भूमिका को लेकर कई तरह की शिकायतें सामने आई हैं. डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में अस्पताल के जूनियर डॉक्टर न्याय की मांग को लेकर सड़क पर हैं. वे शुरू से ही संदीप घोष के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
आंदोलन के दबाव में आकर संदीप घोष ने खुद ही इस्तीफा दे दिया. लेकिन उस दिन उन्हें दूसरे अस्पताल का निदेशक नियुक्त कर दिया गया. उस नियुक्ति पर भी बड़ा हंगामा हुआ था.
चार जूनियर डॉक्टरों की भी होगी पॉलीग्राफी टेस्ट
बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया. इसके बाद डॉक्टरों के आंदोलन की मांग को देखते हुए बुधवार को संदीप घोष को नेशनल मेडिकल डायरेक्टर के पद से भी हटा दिया गया.
इस बीच, उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. बुधवार को मामले की सुनवाई हुई. संदीप घोष के घर के सामने पुलिस पिकेट लगाया गया है. उच्च न्यायालय ने राज्य को आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है. आरजी रेप मामले में अब तक एक शख्स की गिरफ्तारी हो चुकी है. उसका भी पॉलीग्राफ टेस्ट होगा. इसके साथ ही चार जूनियर डॉक्टरों की भी पॉलीग्राफी टेस्ट होगी.