Elon Musk का X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) बुधवार की सुबह अचानक डाउन हो गया, कुछ समय के बाद ये परेशानी ठीक हो गई. भारत समेत दुनियाभर में कई यूजर्स इस प्लेटफॉर्म की सर्विस को एक्सेस नहीं कर पाए. इसके बाद लोगों ने रिपोर्ट करना शुरू किया और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसको लेकर पोस्ट भी किए.
रॉयटर्स के मुताबिक, सिर्फ अमेरिका में डाउन डिटेक्टर पर 36,500 रिपोर्ट्स सामने आई है. इसके अलावा कनाडा में 3300 रिपोर्ट्स की, इंग्लैंड में 1600 रिपोर्टस की. इससे पता चलता है कि यह एक ग्लोबल आउटेज था. इसका असर भारत में भी दिखाई दिया.
भारत में दिखा असर कई लोगों ने किया पोस्ट
आउटेज वेबसाइट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector पर भी बहुत से लोगों ने पोस्ट करना शुरू किया. 9 बजे के बाद बहुत से यूजर्स ने यहां रिपोर्ट की. X प्लेटफॉर्म पर कई लोगों पोस्ट किया और स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया. इसमें यूजर्स अपने अकाउंट्स पर पोस्ट नहीं देख पा रहे हैं. यूजर्स को पेज रिफ्रेश करने पर Something Went Wrong, Try Reloading का मैसेज नजर आया था.
डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, X प्लेटफॉर्म की डाउन होने की रिपोर्ट करीब बुधवार सुबह 9 बजे से हुई और कुछ ही मिनट में यह संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई. इसको लेकर बहुत से यूजर्स ने पोस्ट किया और इस आउटेज की जानकारी दी. X एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, जिस पर कई यूजर्स अपने पसंदीदा नेता, अभिनेता और अन्य लोगों को पोस्ट देखते हैं. इतना नहीं कई लोग इसका इस्तेमाल लेटेस्ट ट्रेंड और न्यूज आदि देखने के लिए भी करते हैं.
कंपनी का कोई बया नहीं
X प्लेटफॉर्म के डाउन का असर भारत समेत दुनिया के कई देशों में नजर आया, हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है और ना ही इस आउटेज की वजह अभी तक सामने नहीं आई.