अमृतसर में मलकीत सिंह नाम के युवक की पड़ोसी निहंग ने इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि मलकीत सिंह खुद को चिढ़ाने का विरोध करता था। दरअसल, मलकीत सिंह की लंबाई कम होने की वजह से निगंह सुखदेव सिंह समेत कई लोग उसे बौना कहकर चिढ़ाते थे। इसका वो विरोध करता था। इस बात को लेकर निहंग सुखदेव से मलकीत का झगड़ा भी हुआ था, जिसमें परिजनों ने सुलह करवाई थी, लेकिन बुधवार (28 अगस्त 2024) की रात सुखदेव ने मलकीत की जान ले ली।
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वारदात कंबो थाना इलाके के जहाँगीर गाँव की है। जानकारी के मुताबिक, कद में छोटा होने की वजह से मलकीत को निहंग सुखदेव अक्सर चिढ़ाता था। इसी बात को लेकर हुए विवाद में बुधवार की देर रात निहंग सुखदेव मलकील के घर में घुस गया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। उसने पहले भी मलकीत को जान से मारने की धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि जब निहंग सुखदेव सिंह मलकीत के घर में घुसा, तब मलकीत अकेला ही था। वो मलकीत की हत्या के बाद से फरार है।
#MalkeetSingh resident of #Amritsar teased by #Nihang #SukhdevSingh because small height when malkeet opposes on wednesday, nihang killed him in Thursday morning but #Khotimedia 🤫 pic.twitter.com/Q2URvFhTPT
— Porus ਪੋਰਸ (@porusofpanjab) August 30, 2024
बताया जा रहा है कि बुधवार (28 अगस्त 2024) की रात में भी निहंग सुखदेव मलकीत को चिढ़ा रहा था। मलकीत ने विरोध किया, तो वह छत के जारिए घर के अंदर दाखिल हुआ और मलकीत को पीटने लगा, साथ ही धारदार हथियार से हमला कर दिया। मलकीत माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं। इस हमले में मलकीत ने दम तोड़ दिया।
इस मामले में थाना कंबो के इंचार्ज एस.आई. शमशेर सिंह ने कहा कि मृतक मलकीत सिंह के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर निहंग सुखदेव सिंह के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर उसकी धर पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है।