राजस्थान का कोचिंग हब कहा जाने वाला कोटा एक बार फिर छात्र आत्महत्या को लेकर चर्चा में है. इस साल भी छात्र आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को एक बार फिर छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. जवाहर नगर थाना इलाके में रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे एक 21 वर्षीय छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. इस साल की यह 15वीं स्टूडेंट सुसाइड की घटना है, बीते साल 2023 में 29 बच्चों ने आत्महत्या की थी.
7 दिन पहले कोटा आया था छात्र
मृतक छात्र परशुराम, उत्तर प्रदेश के बरसाना मथुरा का रहने वाला था. छात्र पिछले 2 साल से कोटा के प्राइवेट कोचिंग में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET की तैयारी कर रहा था. 7 दिन पहले घर से होकर आया था. बताया जा रहा है कि उसने बीती रात 11:30 बजे अपने कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
जवाहर नगर थाने के नाइट ड्यूटी ऑफिसर सब इंस्पेक्टर गोपाल लाल बैरवा ने बताया कि मृतक छात्र उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मानपुर बरसाना निवासी था, परशुराम (21) वर्षीय पुत्र खचरमल के संबंध में बुधवार रात 11:30 बजे उसके मकान मालिक अनूप कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, इस संबंध में पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय राजेश टेलर, थानाधिकारी जवाहर नगर हरिनारायण शर्मा और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा, एफएसएल टीम को भी मौके पर पहुंची. इसके बाद मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है, रात में मृतक छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी थी परिजन कोटा पहुंच गए हैं, आज मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
कोटा में इस साल 15 छात्रों ने सुसाइड किया है
कोचिंग नगरी कोटा में अगर इसी साल की हम बात करें तो 15 कोचिंग छात्र अब तक आत्महत्या कर चुके हैं, बीते साल 2023 में 29 बच्चों ने आत्महत्या की थी, पिछले साल बढ़ते आत्महत्या के मामलों के बाद कोटा में इस बार स्टूडेंट्स की संख्या घटी है फिर भी स्टूडेंट्स द्वारा आत्महत्या करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि इससे पहले मई के महीने में कोटा के महावीर नगर थाना इलाके में रहकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की तैयारी कर रहे 16 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक छात्र संदीप बिहार के नालंदा का रहने वाला था. छात्र दो साल से कोटा में अपने बड़े भाई के साथ रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था.