देश के गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जम्मू के पलौरा में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये संयोग ही है कि जम्मू कश्मीर में पहला चुनावी सम्मेलन गणेश चतुर्थी के दिन शुरू हो रहा है और हम सभी मानते हैं कि विघ्नहर्ता यात्राओं के सभी विघ्न का हरण करते हैं। मैं देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज जैन भाइयों का पर्युषण पर्व भी शुरू हो रहा है। मैं जैन भाइयों व सभी सभी देशवासियों को पर्युषण पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. शनिवार (7 सितंबर, 2024) को उन्होंने साफ किया कि जब तक घाटी में शांति नहीं पनपती तब तक पाकिस्तान से कोई संवाद नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी सहयोगी माने जाने वाले अमित शाह की पाकिस्तान से बातचीत को लेकर ताजा टिप्पणी जम्मू कश्मीर में चुनावी जनसभा के दौरान आई.
#WATCH | Jammu: Union Home Minister Amit Shah says, "…They want to release those who are involved in stone-pelting and terrorism. Their aim is to release them and bring terrorism to our Jammu, Poonch, Rajouri where there is peace. Tell me will you allow terrorism to come to… pic.twitter.com/OUAZvCd01u
— ANI (@ANI) September 7, 2024
केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) की पहली चुनावी रैली (विजय संकल्प बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन) में अमित शाह ने कहा कि पहली बार भारत के संविधान तले यहां चुनाव हो रहा है. कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में स्वायत्तता की बात नहीं कर सकती है. पहली बार जम्मू कश्मीर में बगैर किसी रोकटोक के चुनाव हो रहा है. इससे पहले लोकसभा चुनाव में 58 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. गृह मंत्री आगे बोले, “बूथ हमारी सबसे बड़ी ताकत है और जब ये पूरी जोर से उतरते हैं तो अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छूटते हैं.”
"Till there is no peace, no talks with Pakistan,"says Home Minister Amit Shah, slams NC-Congress manifesto
Read @ANI Story | https://t.co/eOCTiriWG7#AmitShah #Pakistan #NC #Congress pic.twitter.com/iQCZZMrQOP
— ANI Digital (@ani_digital) September 7, 2024
आने वाला चुनाव ऐतिहासिक: शाह
शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव है। जब से देश आजाद हुआ, पहली बार, जम्मू कश्मीर का मतदाता दो झंडे नहीं, एक तिरंगे के नीचे अपना मतदान करेगा। पहली बार, दो संविधान नहीं, भारत के संविधान (जिसको बाबा साहेब अंबेडकर ने बनाया) के अंतर्गत मतदान होने जा रहा है।
शाह ने कहा कि हमने घर-घर जाकर इनके (नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस) विभाजनकारी एजेंडे के प्रति लोगों को जागरूक किया है। मैंने एक प्रेस वार्ता कर नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस के विभाजनकारी एजेंडे को उजागर किया था। लेकिन आज मैं आप सब के सामने आया हूं, क्योंकि मैं मीडिया से ज्यादा भरोसा आप पर करता हूं क्योंकि मैं भी आपकी जमात वाला हूं, मैं भी बूथ अध्यक्ष रहा हूं।
जम्मू में 'विजय संकल्प बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन' में अपने भाइयों-बहनों के बीच आकर उत्साहित हूँ…
https://t.co/0WlcDgt5FB
— Amit Shah (@AmitShah) September 7, 2024
नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस पर साधा निशाना
शाह ने कहा कि अनुच्छेद-370 हटने से 70 साल के बाद जम्मू कश्मीर की माताओं-बहनों को अधिकार मिला है। नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस पार्टी ये अधिकार छीनना चाहती है। ये अधिकार आप छीनने दोगे? नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस पार्टी पत्थरबाजी व आतंकवाद में लिप्त लोगों को जेल से छोड़ना चाहती है ताकि जम्मू, पुंछ, राजौरी जैसे क्षेत्र जहां शांति है, वहां फिर से आतंकवाद आए। क्या आप इन क्षत्रों में आतंकवाद को फिर से आने दोगे?
शाह ने कहा, ‘नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस व पीडीपी वाले कहते हैं, हम पहले जैसी व्यवस्था लाएंगे। क्या आप इससे सहमत हो? जिस ऑटोनॉमी की बात ने जम्मू कश्मीर को आग में झुलसाया, घाटी में 40 हजार लोग मारे गए। ये कहते हैं, हम जम्मू कश्मीर को ऑटोनॉमी देंगे। मैं आज कह कर जाता हूं, कोई भी ताकत ऑटोनॉमी की बात नहीं कर सकती।’
राहुल गांधी, पाकिस्तान और राज्य का दर्जा बहाल करने पर कही ये बात
अमित शाह ने कहा, ‘मैं राहुल गांधी से एक बात कहना चाहता हूं कि आप चाहें जितनी भी कोशिश कर लें, हम गुज्जर, बकरवाल, पहाड़ी और दलितों के आरक्षण पर आंच नहीं आने देंगे। जब तक शांति नहीं होगी, पाकिस्तान से बातचीत नहीं होगी।’
#WATCH | Jammu: Union Home Minister Amit Shah says, "…I want to tell one thing to Rahul Gandhi that no matter how much effort you put in, we will not let the reservation of Gujjars, Bakarwal, Paharis and Dalits be touched…Till there is no peace, there will be no talks with… pic.twitter.com/rSlc8LTkVH
— ANI (@ANI) September 7, 2024
अमित शाह ने कहा, ‘यहां अफवाह है कि नेशनल कांफ्रेंस सरकार बनाने जा रही है। मैं बहुत छोटी उम्र से ही चुनावी आंकड़ों का छात्र रहा हूं और मैं आपको यह बता रहा हूं कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और फारूक अब्दुल्ला की सरकार कभी नहीं बन सकती।’
#WATCH | Jammu: Union Home Minister Amit Shah says, "…There is a rumour here that the National Conference is going to form the government. I have been a student of election statistics from a very young age and I am telling you this that the government of Congress and Farooq… pic.twitter.com/kre9GsO7JN
— ANI (@ANI) September 7, 2024
शाह ने कहा, ‘कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस कह रही है कि वे राज्य का दर्जा बहाल करेंगे। मुझे बताएं कि इसे कौन दे सकता है? यह केवल केंद्र सरकार, पीएम मोदी हैं जो इसे दे सकते हैं। इसलिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करें। हमने कहा है कि चुनाव के बाद उचित समय पर हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे। हमने संसद में यह कहा है। राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए।’