अगर आपकी चेरे पर भी टैनिंग और डेड स्किन का ग्रहण लगा है तो इस दूर करने के लिए आप अपनी स्किन केयर रूटीन में टमाटर का इस्तेमाल करें। दरअसल, टमाटर स्किन की कई समस्याओं में बेहद कारगर है। इसमें लाइकोपीन भरपूर मात्रा में होता है। इसलिए, टमाटर का रोज़ाना इस्तेमाल करने से त्वचा से जिद्दी काले धब्बे हट सकते हैं, त्वचा का रंग निखर सकता है और त्वचा की रंगत भी निखर सकती है। तो चलिए जानते हैं आप अपनी स्किन केऔर रूटीन में टमाटर का कैसे इस्तेमाल करें?
इन तरीकों से करें टमाटर का इस्तेमाल:
- टमाटर और कॉफ़ी स्क्रब: डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप टमाटर का स्क्रब बनाएं। एक टमाटर को बीच में से आधा आधा काटें। अब आधे वाले हिस्से पर आधा चम्मच कॉफ़ी और आधा चम्मच चीनी डालें। अब टमाटर को अपनी स्किन पर 10 मिनट तक हल्के हाथों से रगड़ें। इससे स्किन से सिर्फ डेड स्किन ही नहीं बल्कि टैनिंग और डार्क स्पॉट्स भी कम होगा। तय समय के बाद चेहरा धोएं।
- टमाटर और एलोवेरा जेल: अगले स्टेप में आधे टमाटर पर एक चम्मच एलोवेरा जेल डालें और हलके हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से स्किन को तुरंत कूलिंग मिलेगी। यह आपके स्किन को हाइड्रेशन देने का काम करता है। आप अपने चहरे पर अच्छी तरह से मसाज करें।
- टमाटर और हल्दी: अब ग्लो पाने के लिए टमाटर के आधे टुकड़े पर आधा चम्मच हल्दी मिलाएं। अब हल्दी वाले टमाटर को अपने स्किन पर हलके हाथों से मसाज करें। 10 मिनट बाद अपना चेहरा धोएं। कुछ हफ़्तों तक यह रूटीन दोहराने से आपके चेहरे से डर्ट, टैनिंग और डेड स्किन का सफाया हो जाएगा।