उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक हिन्दू छात्रा से छेड़खानी के बाद साम्प्रदायिक तनाव फ़ैल गया है। यहाँ शनिवार (7 सितंबर 2024) को शहर में जूते खरीदने गई एक नाबालिग लड़की से मुस्लिम दुकानदार ने ही छेड़खानी की। आरोपित का नाम उमर कुरैशी है, जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है। पुलिस ने उमर को गिरफ्तार कर लिया है।
उमर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अवैध वेंडरों के सत्यापन का अभियान छेड़ दिया है। अब तक 92 संदिग्ध वेंडरों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना देहरादून के पलटन बाजार की है। शनिवार (7 सितंबर) को यहाँ एक नाबालिग लड़की अपने लिए जूते खरीदने गई थी। बाजार में वह 24 वर्षीय दुकानदार उमर की शॉप पर पहुँची।
आरोप है कि उमर पीड़िता को जूते दिखाते हुए छेड़खानी करने लगा। पीड़िता वहाँ से लौट आई और अपने घरवालों को पूरी बात बताई। पीड़िता के साथ उसके परिजन थाने पहुँचे। यहाँ उन्होंने उमर के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की माँग की। पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर उमर को नामजद करते हुए FIR दर्ज कर ली है।
उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 और 75 (2) के तहत कार्रवाई की गई है। उमर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने अपना पता उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में थानाक्षेत्र कीरतपुर के गाँव बुडगेरा बताया है। इस बीच मामले की जानकारी हिन्दू संगठन के सदस्यों को हुई। उन्होंने आरोपित पर कठोर कार्रवाई की माँग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
हिन्दू संगठनों के मुताबिक, पीड़िता दुकान में गई तो उसने 300 रुपए का सामान खरीदा। इसके बाद उमर ने नाबालिग को ऊपरी फ्लोर पर भेज दिया। ऊपर उमर ने पीड़िता को ऊँचे स्टूल पर बिठाया और खुद नीचे बैठ गया। इसके बाद आरोपित ने पीड़िता का एक पैर अपनी जाँघ और दूसरा अपने प्राइवेट पार्ट पर रख दिया। फिर उसने पीड़िता की जाँघ पर हाथ फेरकर पूछा, “बताओ सैंडिल कैसी लग रही है।”
🚨सांप्रदायिक सौहार्द तथा क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के विरुद्ध होगी सख़्त कार्रवाई अजय सिंह IPS , एसएसपी देहरादून
👉🏻07 सितंबर, 2024 को पलटन बाज़ार में युवती के साथ हुई अभद्रता की घटना के संबंध में दोनो पक्षों द्वारा परिलक्षित की गयी थी अपनी प्रतिक्रियाएं#UttarakhandPolice pic.twitter.com/nSqOQJneap
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 9, 2024
उमर कुरैशी की इस हरकत से पीड़िता टेंशन में आ गई। उसने खुद को बचाने के लिए स्टील का ग्लास हाथ में उठा लिया और उमर कुरैशी को मारकर भाग गई। हिन्दू संगठन के सदस्यों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग उमर कुरैशी के समर्थन में खड़े भी हुए थे। आरोप लगाया गया कि देहरादून की मस्जिद पर मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा होकर मारने-काटने को तैयार हो गए थे।
इस घटना के विरोध में हुए प्रदर्शन में महिलाएँ भी शामिल थीं। उन्होंने सम्मान के लिए जान देने तक का एलान कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने विरोध के दौरान ‘जय श्रीराम’ और ‘हिन्दू एकता जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए। पलटन बाजार के हिन्दू दुकानदारों ने भी इस घटना के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दीं। इस घटना के बाद पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी है।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के निर्देश पर जिले में अवैध वेंडरों की पहचान का सघन अभियान छेड़ा गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कुल 92 अवैध वेंडरों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। बाजार में सुरक्षा के मद्देनजर महिला पुलिसकर्मियों की भी बड़े पैमाने पर तैनाती की जा रही है।