भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बात हुई। क्रेमलिन के अनुसार पुतिन ने ने सेंट पीटर्सबर्ग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से आमने-सामने मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में रूस आने का निमंत्रण दिया। साथ ही पुतिन ने संबंधित अधिकारियों को भारत के पीएम मोदी के साथ ब्रिक्स के दौरान अलग से द्विपक्षीय वार्ता आयोजित करने की व्यवस्था करने का आदेश दिया।
#Watch| Vladimir Putin meets National Security Advisor Ajit Doval for a one-on-one meeting in Saint Petersburg
(Video courtesy: Kremlin)@IndEmbMoscow | #VladimirPutin | #AjitDoval pic.twitter.com/Z3p4QnhLBn
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 12, 2024
बता दें कि अभी जुलाई में ही पीएम मोदी ने रूस का दौरा किया था और राष्ट्रपति पुतिन से उनकी रूस-यूक्रेन युद्ध समेत कई वैश्विक, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई थी। रूस की सरकारी एजेंसी तास की खबर के अनुसार पुतिन ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारतीय पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक की व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखा है। राष्ट्रपति ने मुख्य रूप से भारतीय प्रधान मंत्री की मास्को यात्रा के दौरान हुए समझौतों को लागू करने के संयुक्त प्रयासों के परिणामों को संक्षेप में प्रस्तुत करने के लिए यह बैठक आयोजित करने की पेशकश की है।
पुतिन ने कहा हमें पीएम मोदी का इंतजार
तास एजेंसी के अनुसार पुतिन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल के साथ एक बैठक में कहा, “हम कज़ान में भारत के प्रधानमंत्री मोदी का इंतजार कर रहे हैं। मेरा सुझाव है कि हम 22 अक्टूबर को एक द्विपक्षीय बैठक भी करें।”