जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ में एक रैली की। इस रैली में गृह मंत्री अमित शाह नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने 370 को लेकर भी सरकार का स्टैंड क्लियर किया। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर ‘‘अपने परिवार की सरकार’’ बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे जम्मू कश्मीर में सत्ता में नहीं आ सकते। साथ ही राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर को फिर से आतंकवाद की ओर धकेलना चाहते हैं।
#WATCH | Kishtwar: Union Home Minister Amit Shah says, "The upcoming elections are between two forces. On one hand, you have the BJP which walks on the ideals of Pandit Prem Nath Dogra and Dr Syama Prasad Mookerjee. It’s clear to us that J&K was and will always be an integral… pic.twitter.com/wJ4U2JfqSI
— ANI (@ANI) September 16, 2024
अमित शाह कह चुके हैं कई बार
जम्मू कश्मीर में भाजपा नेता अमित शाह ने बार-बार दावा किया है कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) आतंकवाद के प्रति नरम रुख रखती है और यदि गठबंधन सरकार सत्ता में आती है तो वे आतंकवादियों और पत्थरबाजों को जेलों से रिहा करने की योजना बना रही है। हालांकि उनके दावे को नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पहले ही खारिज कर चुके हैं।
#WATCH | Kishtwar, J&K: Addressing a public rally, Union Home Minister Amit Shah says, "The Congress-National Conference alliance has always nourished terrorism… In the 1990s, Farooq Abdullah was the CM, you were elected after an agreement with Rajeev Gandhi. When the Kashmir… pic.twitter.com/kYTRG0gPnZ
— ANI (@ANI) September 16, 2024
क्या कहा रैली में
चुनावी रैली में शाह ने कहा, “एक बार फिर यहां आतंकवाद के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश की जा रही है। एनसी और कांग्रेस ने तो यहां तक वादा किया है कि अगर वे सत्ता में आए तो इन आतंकवादियों को रिहा कर देंगे। लेकिन मैं आज आपको भरोसा दिलाता हूं कि जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार (केंद्र में) है, कोई भी भारत की धरती पर आतंकवाद फैलाने की हिम्मत नहीं कर पाएगा।”
#WATCH | Kishtwar: Union Home Minister Amit Shah says, "This land of Kishtwar is the land of warriors. When India was partitioned due to the wrong policies of the Congress, it took a long time to decide where the princely state of Jammu and Kashmir would go due to Nehru's… pic.twitter.com/4pgRwlctro
— ANI (@ANI) September 16, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद को उस स्तर तक दफनाने का संकल्प लिया है कि वह फिर न लौट पाए। उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं इस क्षेत्र के सभी शहीदों को याद करता हूं और वादा करता हूं कि हम आतंकवाद को इस तरह खत्म कर देंगे कि यह फिर कभी नहीं उभरेगा।’’
370 को बताया इतिहास
इसके अलावा, शाह ने दोहराया कि अनुच्छेद 370, जो जम्मू और कश्मीर को ‘विशेष दर्जा’ देता था और जिसे अगस्त 2019 में भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र द्वारा निरस्त कर दिया गया था, अनुच्छेद-370 इतिहास बन गया है, वापस नहीं आ सकता। आगे कहा कि अगर अनुच्छेद 370 वापस लाया जाता है तो इससे गुर्जरों और पहाड़ियों को दिया गया आरक्षण समाप्त हो जाएगा।
#WATCH | Kishtwar, J&K: Addressing a public rally, Union Home Minister Amit Shah says, "NC and Congress say that they will reinstate Article 370 if their government is formed. Should Article 370 be back?… The reservation which the Pahadis and Gurjar brothers get, would not be… pic.twitter.com/SOtsAhfT5Q
— ANI (@ANI) September 16, 2024