प्रधानमंत्री नरेंद्र सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे, जहां 8,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम ने भुज-अहमदाबाद नमो भारत रैपिड रेल और अन्य ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही उन्होंने सिंगल विंडो IT सिस्टम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा.
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi addresses the public at an event in Ahmedabad
He says, "Everyone is celebrating Ganesh Utsav…Today Milad un-Nabi is also being celebrated…Several festivals are being celebrated across the country. In this time of celebration,… pic.twitter.com/4aGGxihorM
— ANI (@ANI) September 16, 2024
पीएम ने कहा ‘पिछले 100 दिनों में ना जाने कैसी-कैसी बातें होने लगी. इस दौरान मेरा मजाक उड़ाया गया. लोग हैरान भी थे कि मैं क्यों चुप था, ये सरदार पटेल भूमि से पैदा हुआ बेटा है. हर अपमान को सहते हुए मैं आपके हित में काम करने के लिए जुटा रहा. मैंने तय किया कि मैं एक भी जवाब नहीं दूंगा चाहे कितना भी मजाक होता रहे, मैं रास्ता नहीं भटकूंगा’.
The first 100 days of our third term have brought impactful development for all. Today, several projects shaping the vision of Viksit Bharat are being launched from Ahmedabad.https://t.co/wJ9pWku2oI
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2024
‘कुछ लोग एकता पर प्रहार कर रहे हैं’
पीएम ने कहा कि देश के कुछ लोग एकता पर प्रहार कर रहे हैं. ये लोग कह रहे हैं कि आर्टिकल 370 वापस ले लेंगे. भारत के पास अब गंवाने का समय नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं आपके सपनों के लिए अपना पल पल न्योछावर कर दूंगा. सिर्फ और सिर्फ आप ही हमारे लिए हैं. मोदी ने कहा कि आपके लिए मैंने अपने को खपाने का फैसला किया है. मैं जूझता रहूंगा तो आपके लिए. आप मुझे आशीर्वाद दें. मैं नए उमंग और नए हौसले के साथ देश की 140 करोड़ जनता के सपनों के लिए जीता हूं और जीता रहूंगा.
‘जनता ने तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया’
पीएम ने कहा कि 60 साल के बाद देश की जनता ने नया इतिहास रचा. एक सरकार को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया. ये बहुत बड़ी बात है, आप लोगों ने ही मुझे दिल्ली भेजा था. जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज देश में गणेश उत्सव की चारों तरफ धूम है, आज मिलाद उन नबी है. उत्सव के इस समय में भारत के विकास का उत्सव भी निरंतर जारी है. पीएम ने बताया कि अभी यहां से करीब 8000 करोड़ रुपए के परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. आज गुजरात में नमो भारत रैपिड रेल की भी शुरुआत हुई है ये एक और मील का पत्थर साबित होने वाली है.
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi says, "I have come here for the first time after taking oath as a Prime Minister for the third term…You all have shown and given massive love and support to me…This is my birthplace and I am grateful that you have come here to… pic.twitter.com/fzQmjhx0da
— ANI (@ANI) September 16, 2024
‘100 दिनों में मैंने दिन-रात नहीं देखा’
पीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने देशवासियों को एक गारंटी दी थी कि तीसरे टर्म के पहले 100 दिन में देश के लिए अभूतपूर्व फैसले लिए जाएंगे. पीएम ने कहा कि बीते 100 दिनों में उन्होंने दिन-रात नहीं देखा. 100 दिन के एजेंडे को पूरा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. देश हो या विदेश, जहां भी जो भी प्रयास करने थे वो किए, कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी.
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi says, "In the last 100 days, dozens of projects related to rail, road, port, airport and metro have been approved. Here in Gujarat too, the foundation stone of many projects related to connectivity has been laid or inaugurated today.… pic.twitter.com/hR65J380Kq
— ANI (@ANI) September 16, 2024
‘हर परिवार, हर वर्ग के कल्याण की गारंटी पक्की’
इसके आगे पीएम ने कहा कि 100 दिन के इन निर्णयों में देश के हर नागरिक, हर परिवार, हर वर्ग के कल्याण की गारंटी पक्की हो गई है. इन 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं पर काम शुरू हुआ है. चुनाव के दौरान मैंने 3 करोड़ नए घर बनाने की गारंटी देश को दी थी, इस गारंटी पर तेजी से काम हो रहा है. मैं उन बहनों को बधाई देना चाहता हूं जिनके नाम पर मकान का रजिस्ट्रेशन हुआ है’. उन्होंने कहा कि कल मैं झारखंड में था. हजारों लोगों को घर दिए गए हैं. मैंने 5 लाख की मुफ्त चिकित्सा की व्यवस्था की है. युवाओं के रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का विशेष पीएम पैकेज का ऐलान हुआ है. कंपनी की पहली सैलरी भी सरकार देने वाली है. उन्होंने बताया कि सरकार का तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है.
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi says, "During the Lok Sabha elections, I guaranteed the countrymen that unprecedented decisions would be taken in the first 100 days of my third term. In the last 100 days, I spared no effort to fulfil the agenda of 100 days. I left… pic.twitter.com/I3t1TizI2m
— ANI (@ANI) September 16, 2024