प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ओडिशा के भुवनेश्वर के दौरे पर गए हुए हैं. अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की और एक लाभार्थी परिवार के गृह प्रवेश में भी शामिल हुए. साथ ही पीएम ने अपने जन्मदिन के दिन भुवनेश्वर की 1 करोड़ महिलाओं को सौगात दी, उन्होंने सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया.
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: PM Modi launches ‘SUBHADRA’, the flagship Scheme of the Government of Odisha.
It is expected to cover more than 1 crore women. Under the scheme, all eligible beneficiaries between the age of 21-60 years would receive Rs. 50,000 for 5 years. An… pic.twitter.com/A0taqDQ9Vb
— ANI (@ANI) September 17, 2024
इस स्कीम के तहत 21 से 60 साल की उम्र वाली करीब एक करोड़ महिलाओं को पांच साल तक हर साल 10,000 रुपये की सहायता दी जाएगी. इस योजना के चलते हर एक महिला को कुल 50,000 रुपये की सहायता मिलेगी. हर साल 10,000 रुपये की राशि दो किश्तों में रक्षाबंधन और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दी जाएगी.
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: PM Modi lays the foundation stone and dedicates to the nation Railway Projects worth more than Rs. 2800 crores in Bhubaneswar and lays the foundation stone of National Highway Projects worth more than Rs. 1000 crores.
Prime Minister released the 1st… pic.twitter.com/PtEOwwP4Fi
— ANI (@ANI) September 17, 2024
पीएम गृह प्रवेश में हुए शामिल
अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी (प्रधानमंत्री आवास योजना) के एक लाभार्थी परिवार के घर के गृह प्रवेश में शामिल हुए. जब प्रधानमंत्री ने घर का उद्धाटन किया तो लाभार्थी की बहु ने पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन पर उन्हें खीर परोसी. पीएम ने अपने संबोधन के दौरान परिवार से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, उनके चेहरों का संतोष में कभी नहीं भूल सकता. उस आदिवासी परिवार ने मुझे खीर भी खिलाई.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets the beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana – Urban at their residence in Bhubaneswar, Odisha. CM Mohan Charan Majhi is also present with him. pic.twitter.com/O5XVnXxzQ9
— ANI (@ANI) September 17, 2024
सुभद्रा योजना का शुभारंभ
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, पिछले 100 दिनों में ही 11 लाख नई लखपति दीदी बनी है. पीएम मोदी ने इस स्कीम को लॉन्च करते हुए कहा, बीजेपी की नई सरकार ने अपने सबसे शुरुआती फैसलों में ही सुभद्रा योजना की सौगात माताओं-बहनों को दी है.
स्कीम को डीजिटल करेंसी से जोड़ा गया
पीएम मोदी ने इस योजना के तहत महिलाओं को 50 हजार रुपये की कुल राशि दी जाएगी. जिसका पैसा समय-समय पर महिलाओं को मिलती रहेगी और राशि सीधे महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जाएगी. पीएम ने कहा , RBI के डीजिटल करेंसी के पायलट प्रोजेक्ट से भी इसको जोड़ा गया है, जिसके चलते महिलाएं जब मन आए इस पैसे को डीजिटल तरीके से खर्च भी कर पाएंगी.
सुभद्रा योजना को ओडिशा की हर माता-बहन तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश में यात्राएं निकाली जा रही हैं, माताओं-बहनों को जागरूक किया जा रहा है, योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी जा रही है. बीजेपी के लाखों कार्यकर्ता इस सेवा अभियान में जुटे हुए हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets the beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana – Urban in Bhubaneswar, Odisha. CM Mohan Charan Majhi is also present with him. pic.twitter.com/keFajZp8wF
— ANI (@ANI) September 17, 2024
30 लाख परिवारों का गृह प्रवेश
पीएम मोदी ने कहा, महिला सशक्तिकरण का एक और प्रतिबिंब है प्रधानमंत्री आवास योजना, इस योजना के चलते छोटे-छोटे से गांव में भी संपत्ति महिलाओं के नाम होने लगी हैं. 30 लाख परिवारों का गृह प्रवेश करवाया गया है. 10 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में पैसे भेजे गए हैं. पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के घर भी गए और परिवार से मुलाकात की. पीएम ने परिवार से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, उनके चेहरों का संतोष में कभी नहीं भूल सकता.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi आज भुबनेश्वर, ओडिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी एक आदिवासी परिवार से मिलने उनके घर गए।
वहां उन्होंने लाभार्थी के परिवार के साथ आत्मीय संवाद किया।
#OdishaWelcomesModi pic.twitter.com/bvCFOowqsq
— BJP (@BJP4India) September 17, 2024
पीएम ने लाभर्थियों से की बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने भुवनेश्वर की झुग्गी बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत की. पीएम मोदी ने भुवनेश्वर के गडकाना में सबर साही झुग्गी बस्ती का दौरा किया और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के घरों का उद्घाटन किया. मोदी के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद थे.
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के साथ लगभग 30 मिनट बिताए और उनसे बातचीत की. झुग्गी-बस्ती के निवासियों ने पारंपरिक रूप से उनका स्वागत करते हुए उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया और उनके माथे पर चंदन लगाया. पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर गडकाना तक सड़कों के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग खड़े रहे.
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: PM Modi says, "Before coming here, I went to the home of an Adivasi family to attend their Grih Pravesh event… My sister in that family gave me Khiri to eat. And when I was eating that Khiri, it was obvious that I missed my mother. When my mother… pic.twitter.com/ycxPmRcqP5
— ANI (@ANI) September 17, 2024
बुजुर्गों का मुफ्त इलाज
भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अब केंद्र सरकार ने 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए भी 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कर दिया है, अगर आपके घर में कोई 70 साल से ऊपर का बुजुर्ग हैं तो उनके इलाज की चिंता मोदी करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश में करीब 60 हज़ार आदिवासी गांवों के विकास के लिए विशेष योजना की घोषणा की गई है. बीते 100 दिन में ही सरकारी कर्मचारियों के लिए शानदार पेंशन योजना की भी घोषणा की गई है. बड़े कदम उठाए गए हैं.
पार्टी के 100 दिन पूरे हो रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज केंद्र की एनडीए सरकार के 100 दिन भी पूरे हो रहे हैं, इस दौरान गरीब, किसान, नौजवान और नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए बड़े बड़े फैसले लिए गए हैं. पीएम ने आगे कहा, हमने जो वादे किए थे वह तेजी से पूरे हो रहे हैं. हमने कहा था सरकार बनते ही भगवान जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोलेंगे, हमने बंद द्वारों को खुलवा दिया, मंदिर का रत्नभंडार भी खोल दिया गया. बीजेपी सरकार जनता की सेवा के लिए काम कर रही है.