ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर सोमवार (16 सितंबर) को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूरे देश सहित मध्य प्रदेश के भी कई हिस्सों में जुलूस निकाले। इन जुलूसों में कई स्थानों पर हिंसक वारदातें हुईं। कुछ जगहों पर उत्तेजक नारेबाजी की गई और इस्लामी मुल्कों के झंडे लहराए गए। इस दौरान कई स्थानों पर मुस्लिम भीड़ की हिन्दू संगठन के सदस्यों से भिड़ंत भी होते-होते बची। रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, मंडला-बालाघाट आदि जिलों में इस्लामी कट्टरपंथियों के उपद्रवों का खासा असर देखने को मिला। इन सभी मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
रतलाम में लहराए फिलिस्तीनी झंडे
पहला मामला रतलाम जिले से है। यहाँ ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फिलीस्तीन के झड़े लहराए। यह जुलूस सीरत कमेटी द्वारा निकाला गया था। जुलूस में फिलीस्तीन के झंडे लहराए गए। इस हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी जुलूस में DJ पर आपत्तिजनक बयानों को बजाया गया। इसमें से अधिकतर बयान AIMIM पार्टी के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के हैं। इन बयानों में ओवैसी मुस्लिमों की आबादी का हवाला दे कर उनको सड़कों पर उतरने के लिए उकसाता सुनाई दे रहा है।
रतलाम शहर में निकाले गए मिलादुन्नबी के जुलूस में कई स्थानों पर फिलस्तीन के झण्डे फहराते हुए देखे गए।
फिलस्तीनी झण्डे फहराने का विडीयो भी सोशल मीडीया पर वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/P1MoftF7hR
— Satish Singh (@satishjourno91) September 17, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलूस खत्म होने के बाद सीरत कमेटी के सचिव अहमद नूर कुरैशी ने इन हरकतों से अपना और अपने संगठन का पल्ला झाड़ लिया। DJ पर बजाए गए आपत्तिजनक बयानों को भी सीरत कमेटी ने गलत बताया। कमेटी ने पुलिस से माँग की है कि जुलूस के दौरान किसी भी तरफ का गैरकानूनी काम करने वालों पर एक्शन लिया जाए। रतलाम के पुलिस अधीक्षक IPS अमित कुमार ने इन घटनाओं का संज्ञान लिया है। उन्होंने इस पूरे मामले की जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।
मंडला में भी फिलीस्तीनी झंडे
मध्य प्रदेश के मंडला-बालाघाट में भी ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान फिलीस्तीन का झंडा लहराया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। थाने का घेराव हुआ। प्रदर्शन कर के आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की माँग उठाई गई। पुलिस बल ने फ़ौरन ही झंडा लहरा रहे युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपित का नाम फरदीन है जिसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
बालाघाट में भी फिलिस्तीनी झंडे
मंडला एक अलावा बालाघाट के कई हिस्सों में ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस में फिलीस्तीन के झंडे लहराने के वीडियो वायरल हुए हैं। इन वीडियो में भीड़ को नारेबाजी करते भी देखा जा सकता है। हिन्दू संगठन के सदस्यों ने इस नारेबाजी के खिलाफ कार्रवाई की माँग उठाई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। 1 आरोपित को हिरासत में भी ले लिया गया है, जिससे पूछताछ चल रही है।
श्योपुर में सिर तन से जुदा के नारे
मध्य प्रदेश के एक अन्य जिले श्योपुर में ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस में मुस्लिम भीड़ ने सिर तन से जुदा के नारे लगाए हैं। इस हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सफेद रंग का एक बड़ा सा झंडा उठाए व्यक्ति के पीछे जा रहे कुछ लोग ‘गुस्ताख़ ए नबी की एक सजा, सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा’ की नारेबाजी कर रहे हैं। सफेद रंग के इस झंडे में काले रंग से एक बड़ी सी तलवार छपी हुई है। आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग के साथ हिन्दू संगठन के सदस्यों ने थाने पर प्रदर्शन किया है।
पथराव के बाद मंदसौर में महाआरती
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने उपद्रव का प्रयास किया। 16 सितंबर को निकले इस जुलूस के दौरान रास्ते में पड़े बालाजी मंदिर में पत्थर फेंका गया था। इस पत्थरबाजी में एक श्रद्धालु घायल हो गया था जिसके बाद हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया था। पुलिस ने तब केस दर्ज कर के जाँच व आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
अब तक 11 संदिग्धों को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है। 5 DJ जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस CCTV फुटेज व अन्य सबूतों को जुटा कर आरोपितों की तलाश कर रही है। इस घटना के विरोध में बालाजी मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हिन्दू समाज से जुड़े सभी वर्गों ने हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में थी, जिसमें महिलाएँ भी शामिल हुईं। आरती के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस काफी मुस्तैद रहा।