जम्मू कश्मीर में बीते 10 सालों में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। आज पहले चरण के तहत कुल 7 जिलों में मतदान है। जम्मू क्षेत्र के 3 जिलों और कश्मीर घाटी के 4 जिलों में कुल 24 सीटों पर 90 निर्दलीयों सहित 219 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बता दें कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है। आज जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं।
9 बजे तक हुई 11.11 फीसदी वोटिंग
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 11.11 फीसदी मतदान हुआ है। अनंतनाग में 10.26 फीसदी, डोडा में 12.90 फीसदी, किश्तवाड़ में 14.83 फीसदी, कुलगाम में 10.77 फीसदी, पुलवामा में 9.18 फीसदी, रामबन में 11.91 फीसदी और शोपियां में 11.44 फीसदी मतदान हुआ है।
‘जम्मू-कश्मीर की जनता अमन-चैन चाहती है’
जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी। जम्मू-कश्मीर की जनता अमन-चैन चाहती है और यहां के विकास की रणनीति को अपनाएगी। भाजपा की जीत निश्चित है।’
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी…जम्मू-कश्मीर की जनता अमन-चैन चाहती है और यहां के विकास की रणनीति को अपनाएगी…भाजपा की जीत निश्चित है…" pic.twitter.com/rZEWfgPNwH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने डाला वोट
जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने वोट डाला।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने वोट डाला। pic.twitter.com/na8lPqFvgW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
मतदान शुरू होते ही कतारों में लगे मतदाता
जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) के लिए मतदान शुरू हो गया है। वीडियो कुलगाम के एक मतदान केंद्र का है जहां लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) के लिए मतदान शुरू हो गया है। वीडियो कुलगाम के एक मतदान केंद्र का है जहां लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। pic.twitter.com/31IA2EPAuh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024