पीएम मोदी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। यहां रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में उन्होंने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। लॉन्ग आइलैंड स्थित कोलिजियम में पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए भारत के विकास के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत “नमस्ते यूएस!” कहके किया। उन्होंने कहा कि ‘अब हमारा नमस्ते भी ग्लोबल हो गया है, ये अब लोकल से ग्लोबल हो गया है और ये सब आपने किया है।” उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से आपके सामर्थ्य को, भारतीय प्रवासियों के सामर्थ्य को समझता रहा हूं। जब मेरे पास कोई सरकारी पद नहीं था तब भी समझता था और आज भी समझता हूं। मेरे लिए, आप सभी भारत के सशक्त ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। इसीलिए मैं आपको ‘राष्ट्रदूत’ कहता हूं।”
AI for me is also America-India. The scope of our friendship is unlimited. pic.twitter.com/b2bMacZtkI
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2024
अमेरिका से बड़ा भारत का 5G मार्केट
भारत में विकास की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत आज अवसरों की धरती है, अब भारत अवसरों का इंतजार नहीं करता। अब भारत अवसरों का निर्माण करता है।” उन्होंने आगे कहा, “भारत आज जितना कनेक्टेड है, पहले उतना कभी कनेक्टेड नहीं था। आज भारत का 5G मार्केट… बताऊं, बुरा तो नहीं लगेगा ना?… आज भारत का 5G मार्केट अमेरिका से भी बड़ा हो चुका है और ये सब दो साल के भीतर-भीतर हुआ है। अब तो भारत मेड-इन-इंडिया 6G पर काम कर रहा है।”
#WATCH | Modi&US Event | PM Narendra Modi says, "Today, India's 5G market is bigger than America. It has happened within two years. Now, India is working on made-in-India 6G." pic.twitter.com/RP09n8lDfT
— ANI (@ANI) September 22, 2024
यहां जेब में बटुए हैं, भारत में डिजिटल वॉलेट
भारत द्वारा की गई डिजिटल प्रगति का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने भारतीय अमेरिकियों से कहा कि यहां उनकी जेब में भले ही बटुए हों, लेकिन भारत में लोगों के पास ‘डिजिटल वॉलेट’ हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपना वैश्विक प्रभुत्व नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि भारत आग की तरह नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा, “हम सूरज की तरह हैं जो रोशनी देता है।” वहीं, प्रधानमंत्री ने कार्बन उत्सर्जन को लेकर पश्चिम की आलोचना करते हुए कहा कि विश्व में विनाश के कारण में भारत की कोई भूमिका नहीं है। मोदी ने कहा कि भारत में विश्व की 17 प्रतिशत आबादी रहती है और इसका कार्बन उत्सर्जन चार प्रतिशत से भी कम है।
पुष्प (PUSHP) की इन पांच पंखुड़ियों को मिलाकर ही हमें विकसित भारत बनाना है… pic.twitter.com/6uEnN142MI
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2024