हरियाणा में चुनाव प्रचार में अब चंद रोज ही रह गए हैं. देश के शीर्ष नेताओं की ओर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को सोनीपत में चुनावी सभा में कहा कि ‘मैं आज जो कुछ हूं उसमें हरियाणा का बड़ा योगदान है. उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और उस पर परिवारवाद को बढ़ाने का आरोप लगाया. अपने संबोधन में पीएम ने किसान, दलित और परिवारवाद का जिक्र किया.
गोहाना में चुनावी रैली में कहा, “हरियाणा में मतदान का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है, बीजेपी के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है.” उन्होंने आगे कहा, “मैं गर्व से कहता हूं कि आज मैं जो कुछ भी हूं, उसमें हरियाणा का बहुत बड़ा योगदान है.”
#WATCH | Haryana: Addressing a public rally in Sonipat, PM Modi says, "By seeking inspiration from Pandit Deendayal Upadhyay, BJP is taking the nation to new heights of development…As the assembly elections in Haryana are approaching, Congress is getting weaker. The support for… pic.twitter.com/OOeh0Q0E7g
— ANI (@ANI) September 25, 2024
देश का शाही परिवार सबसे भ्रष्ट परिवारः PM मोदी
कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है. जब किसी पार्टी का हाईकमान भ्रष्टाचारी होता है, तो नीचे लूट का खुला लाइसेंस मिल ही जाता है. आज से करीब 10 साल पहले जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी, तब कैसे प्रदेश को लूटा गया था.”
उन्होंने आगे कहा, “यहां किसानों की जमीनों को लूटा गया, प्रदेश को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया गया था. आप सभी लोग जानते हैं, जहां भी कांग्रेस को मौका मिला, जहां-जहां उसने पैर रखा, वहां भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद पक्का है. हमारे देश के सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार पैदा करने वाली, पालने-पोषने वाली पार्टी कांग्रेस ही है.
#WATCH | Addressing a public rally in Sonipat, PM Modi says, "Wherever the Congress government came to power, they did a lot of corruption…Congress is the party that gave birth to and nurtured corruption in India's government system. Congress is the mother of corruption in… pic.twitter.com/AoBv3eHycc
— ANI (@ANI) September 25, 2024
नौकरियों में खर्ची-पर्ची को बंद कियाः PM मोदी
सरकार की ओर से किसानों के हित में कई फैसलों का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हरियाणा की बीजेपी सरकार ने किसानों से 24 फसलें MSP पर खरीदने का फैसला लिया है. लेकिन यहां पर जब कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी, तो MSP पर फसलें खरीदने से सबसे ज्यादा नफरत करती थी. यही कांग्रेस की सच्चाई है, जो प्रदेश के किसान को जरूर जाननी चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 सालों से हरियाणा में बीजेपी की सरकार है. लेकिन हमारी सरकार पर, हमारे मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगे. यहां बीजेपी सरकार ने, सरकारी नौकरियों में खर्ची और पर्ची को बंद किया.
आतंक-अलगाव को हवा देना चाहती कांग्रेसः PM मोदी
राज्य में बीजेपी सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार में हरियाणा आज खेती और उद्योग, दोनों मामलों में देश के टॉप राज्यों में अपनी जगह बना रहा है. जब औद्योगिकरण बढ़ता है, तो इसका सबसे अधिक फायदा गरीब, किसान और दलित को होता है. बाबा अंबेडकर मानते थे कि दलितों के सशक्तिकरण में उद्योगों की अहम भूमिका होती है. वे जानते थे कि गरीबों, दलितों, वंचितों के पास पर्याप्त जमीन नहीं होती. बहुत से गरीब साथी भूमिहीन होते थे और मजदूरी करके अपनी जिंदगी काटते थे. इसलिए बाबा साहेब कहते थे कि जब फैक्ट्रियां लगती हैं, तब गरीबों, दलितों, वंचितों को अवसर मिलता है. वे इनसे टेक्नीकल स्किल्स सीखने को कहते थे.
धारा 370 पर कांग्रेस की योजना पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 लाना चाहती है. कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर में आतंक और अलगाव को फिर से हवा देना चाहती है. कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए भारत के दुश्मनों के एजेंडे को देश में लागू करना चाहती है. धारा 370 को वापस लाना उन वीरों की कुर्बानी का भी अपमान होगा, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ी.
#WATCH | Haryana: Addressing a public rally in Sonipat, PM Modi says, "Congress has cheated the people who belong to Dalits, backward castes. There is infighting in Congress, this is a result of old sins. Before 2014 when Congress was in power and Hooda was the Chief Minister,… pic.twitter.com/VOhUJuuw3I
— ANI (@ANI) September 25, 2024
कांग्रेस का शाही परिवार आरक्षण विरोधीः PM मोदी
आरक्षण को लेकर कांगेस पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार से जो भी देश का प्रधानमंत्री बना, उसने हमेशा आरक्षण का विरोध ही किया है. आरक्षण का विरोध, आरक्षण से नफरत, यह सब कांग्रेस के डीएनए में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही SC/ST/OBC को भागीदारी से वंचित रखा है. बाबा साहेब अंबेडकर ही वो नेता थे, जिन्होंने दलितों को आरक्षण दिया, वरना OBC की तरह दलितों को भी आरक्षण के लिए कांग्रेस की हार का इंतजार करना पड़ता.
इससे पहले उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, “आज हमारे पथ प्रदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है. अंत्योदय और गरीबों की सेवा के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो रास्ता दिखाया, वो प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के लिए संकल्प पथ की तरह है. उनकी प्रेरणा से बीजेपी, देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जा रही है, गरीबों का उत्थान कर रही है. मैं श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धा पूर्वक नमन करता हूं.”
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान भी हो रहा है. ये मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए कतारों में लग गए हैं. पहले चरण में जिस तरह जम्मू कश्मीर में मतदान का रिकॉर्ड टूटा, वो भी दुनिया ने देखा. मैं जम्मू कश्मीर के लोगों की सराहना करूंगा, उन्हें बधाई दूंगा कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं.