प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (28 सितंबर) जम्मू पहुंचे. इस दौरान पीएम ने जम्मू में एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, आज की रात ही सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. साल 2016 में 28 सितंबर की रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. भारत ने दुनिया को बता दिया था कि ये नया भारत है घर में घुस कर मारता है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Prime Minister Narendra Modi says, "…Remember that time when bullets were fired from that side and the Congress used to wave white flags. When the BJP government responded to the bullets with shells, the people on that side came to their senses.… pic.twitter.com/BUTBq37XTW
— ANI (@ANI) September 28, 2024
पीएम मोदी ने कहा, आतंकवादियों को पता है अगर कोई भी हिमाकत की तो मोदी पाताल में भी उनको ढूंढ निकालेगा. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, आज की जो कांग्रेस है वह पूरी तरह अर्बन नक्सलियों के कब्जे में है जब विदेशों से घुसपैठ होती है तो न जाने क्या वजह है लेकिन कांग्रेस को अच्छा लगता है. उनमें इनको अपना वोट बैंक दिखता है लेकिन अपने ही लोगों की पीड़ा पर यह उनका मजाक उड़ाते हैं.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Prime Minister Narendra Modi addresses a large gathering in Jammu. pic.twitter.com/sIv97qcsJy
— ANI (@ANI) September 28, 2024
“लोग फिर वही निजाम नहीं चाहते”
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के योगदान पर कहा, इस धरती ने देश की रक्षा के लिए खुद को न्योछावर करने वाली अनेक संतान दी, मैं इस धरती को नमन करता हूं. पीएम ने आर्टिकल 370 के पहले के दिनों को याद करते हुए कहा, लोग फिर वही निजाम नहीं चाहते है जिसमें भ्रष्टाचार हो, नौकरियों में भेद-भाव हो. जम्मू कश्मीर के लोग अब आतंक और खून खराबा नहीं चाहते हैं, यहां के लोग अमन और शांति चाहते हैं.
"Jammu ke yahi pukar, aa rahi hai BJP sarkaar": PM Modi in Jammu; slams Congress for opposing 2016 surgical strikes
Read @ANI Story | https://t.co/p60wtnWJ0v#Jammu #BJP #SurgicalStrikes pic.twitter.com/37VxzHGiM3
— ANI Digital (@ani_digital) September 28, 2024
“BJP की सरकार बनना तय”
पीएम ने कहा, यहां के लोग अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं और इसलिए जम्मू कश्मीर के लोग बीजेपी सरकार चाहते हैं. पिछले दो चरण के चुनाव ने जम्मू कश्मीर की जनता का मूड बता दिया है, दोनों चरण में बीजेपी के लिए जबरदस्त वोटिंग हुई है. पूर्ण बहुमत की बीजेपी की पहली सरकार बनना तय है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Prime Minister Narendra Modi says, "The heavy voting in the last two phases has revealed the mood of the people of Jammu and Kashmir. There has been a huge voting in favour of BJP in both phases. The first government of the BJP will be formed with a… pic.twitter.com/oE68mVh9OX
— ANI (@ANI) September 28, 2024
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, जम्मू के साथ जो भी भेद भाव हुआ है उसको बीजेपी सरकार ही दूर करेगी. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे, जिस पर पीएम ने कहा, नवरात्री के दिन 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे और हम सब पर माता वैष्णो देवी का साया रहा है और उसी में हम बढ़े हुए हैं. इस बार के विजय दशमी हम सभी के लिए शुभ शुरुआत वाली होगी.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Prime Minister Narendra Modi says, "The results (of J&K Assembly elections) will be declared on 8 October on the day of Navratri and we all have grown up in the shadow of Mata Vaishno Devi and Vijayadashami is on 12 October. This time Vijayadashami… pic.twitter.com/ae37GIpbmh
— ANI (@ANI) September 28, 2024
विपक्ष पर किया हमला
पीएम ने कहा, इस चुनाव में जम्मू कश्मीर एक नया अध्याय लिखने जा रहा है, बीते दशकों में यहां पर सिर्फ कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के नेता और उनके परिवार ही फल-फुल रहे हैं आपके हिस्से तो सिर्फ और सिर्फ तबाही ही आई है, यह जो हमारी पीढ़ियां बर्बाद हुई है इसकी सबसे बड़ी जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है.
पीएम मोदी ने कहा, आज जम्मू-कश्मीर में आ रहे बदलाव से कांग्रेस- एनसी और पीडीपी वाले भड़के हुए हैं. इन्हें आपका विकास पसंद नहीं है, ये लोग कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनी, तो फिर वो पुराना सिस्टम (आर्टिकल 370) लाएंगे. ये फिर वो भेदभाव वाला निजाम लाएंगे, जिसका सबसे बड़ा शिकार हमारा जम्मू रहा है. पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, इन्होंने संविधान की स्पिरिट का गला घोंटा है.पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस को घेरा. पीएम ने कहा, कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने हमारी फौज से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे. कांग्रेस वो पार्टी है, जो आज भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है.
पीएम मोदी ने दिया नया नारा
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में एक नाया नारा भी दिया, जम्मू की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं, अब तक 2 चरण की वोटिंग हो चुकी है, जिसके बाद 5 अक्टूबर को आखिरी और फाइनल चरण के वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे. पीएम मोदी ने आखिरी चरण के मतदान से पहले जम्मू में जनता को संबोधित करते हुए कहा, जम्मू की ये सभा इस विधानसभा चुनाव की मेरी आखिरी सभा है. मुझे बीते हफ्तों में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में जाने का मौका मिला है. मैं जहां भी गया, वहां बीजेपी को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है.