हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इतिहास रचते हुए लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की दिशा में कदम बढ़ा लिया है। इस चुनाव परिणाम पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने खुशी जाहिर की है।सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हरियाणा के सनातनियों की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने “बटेंगे तो कटेंगे” जैसे नारों की गंभीरता को समझते हुए सही निर्णय लिया है।
सुवेंदु अधिकारी का बयान
मंगलवार दोपहर को चुनावी परिणाम के साफ होते ही सुवेंदु अधिकारी ने एक पोस्ट में लिखा, “हरियाणा के सनातनी बटेंगे तो कटेंगे जैसे नारों की गंभीरता को समझ चुके हैं और सही निर्णय लिया है। भाजपा को तीसरी बार सरकार बनाने का जनादेश देकर हरियाणा के लोगों ने यह दिखा दिया है कि वे सनातन संस्कृति और एकता के प्रति वफादार हैं। मैं हरियाणा के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देता हूँ।”
Sanatanis have understood the threat of "Batenge Toh Katenge" and have made the right decision.
Congratulations 🪷 https://t.co/d4SDMXqLmC
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) October 8, 2024
भाजपा की जीत का सफर
हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से भाजपा 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जो सरकार बनाने के लिए आवश्यक 46 सीटों के आंकड़े को पार कर चुकी है। दूसरी ओर, कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। पांच सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस के बीच का यह अंतर अब इतना बड़ा हो चुका है कि इसे पाटना कांग्रेस के लिए मुश्किल होगा। हरियाणा के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब कोई पार्टी लगातार तीन बार सत्ता में लौट रही है। यह परिणाम भाजपा के लिए न केवल राज्य के भीतर एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी इसका असर दिखेगा।
“बटेंगे तो कटेंगे” नारे की गूंज
सुवेंदु अधिकारी के बयान में उल्लेखित “बटेंगे तो कटेंगे” नारा हाल के चुनावी माहौल में प्रमुखता से गूंजा था। इस नारे ने विभाजनकारी राजनीति और समाज को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। हरियाणा के मतदाताओं ने भाजपा के प्रति विश्वास जताते हुए न केवल पार्टी की नीतियों का समर्थन किया बल्कि इस नारे की गंभीरता को भी समझा।