प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लाओस के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी की यह यात्रा खासतौर पर लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफांडोन के निमंत्रण पर हो रही है. विदेश मंत्रालय के सचिव जयदीप मजूमदार ने इस बात पर जोर दिया कि भारत एशिया से जुड़े सभी नेटवर्क को बहुत अहमियत देता है और यह मीटिंग आसियान रिश्तों के भविष्य की दिशा तय करेगी.
PM Modi departs for Laos to attend ASEAN-India, East Asia Summits
Read @ANI Story | https://t.co/uwp3Ktcss6#ASEANIndiaSummit #PMNarendraModi #EastAsiaSummit #India #Laos pic.twitter.com/DXxIOAjB8e
— ANI Digital (@ani_digital) October 10, 2024
बुधवार को पीएम मोदी की लाओस यात्रा पर एक स्पेशल ब्रीफिंग देते हुए मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए लाओ पीडीआर में वियनतियन की यात्रा करेंगे. यह यात्रा 10 और 11 अक्टूबर को होगी. हम आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की दसवीं मौजूदगी का बहुत सम्मान करते हैं.
शिखर सम्मेलन का महत्व
इस बैठक के महत्व पर जोर देते हुए मजूमदार ने कहा कि इस विशेष शिखर सम्मेलन का महत्व यह होगा कि यह पीएम की एक्ट ईस्ट पॉलिसी की दसवीं वर्षगांठ है. पीएम, आसियान देशों की सरकारों के बाकी हेड्स के साथ समीक्षा करेंगे. भारत और आसियान के बीच रिश्ते आगे बढ़ रहे हैं और वह हमारे रिश्तों को भविष्य में मजबूत करेगा.
East Asia Summit to provide opportunity to deliberate on challenges to peace, stability and prosperity in Indo-Pacific region: PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/265jcikE7k#ASEANIndiaSummit #PMNarendraModi #EastAsiaSummit #India #Laos pic.twitter.com/4Dhq5lCpzO
— ANI Digital (@ani_digital) October 10, 2024
द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद
मजूमदार ने आगे कहा कि दोनों शिखर सम्मेलनों से अलग प्रधानमंत्री मोदी के द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है. पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की ओर बढ़ते हुए, जिसमें 10 आसियान देश और आठ पार्टनर जिनमें ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, न्यूजीलैंड, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं. तिमोर-लेस्ते भी समीक्षक के तौर पर पार्टनर होंगे.
2005 से अस्तित्व में नेटवर्क
यह नेटवर्क 2005 से अस्तित्व में है और इसका उद्देश्य क्षेत्र में रणनीतिक विश्वास को कायम करना, शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देना है. मजूमदार ने कहा कि पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में, प्रधानमंत्री ने इंडो-पैसिफिक महासागर पहल की घोषणा की. हम इस पर आसियान देशों के साथ मिलकर काम करते हैं, जो तीन आसियान देश इंडोनेशिया, थाईलैंड और सिंगापुर और तीन पूर्वी एशिया पार्टनर अमेरिका , ऑस्ट्रेलिया और जापान IPOI में हमारे पार्टनर हैं.
बिहार की नालंदा यूनिवर्सिटी
मजूमदार ने यह भी कहा कि बिहार की नालंदा यूनिवर्सिटी का पुनरुद्धार भी पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की पहल है, जिस पर उन्होंने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय का पुनरुद्धार भी एक पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की पहल है. प्रधानमंत्री ने हाल ही में नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैमरे का उद्घाटन किया है.