उत्तराखंड के ऋषिकेश में शोएब नाम के युवक ने शुभम बन कर एक हिन्दू महिला से बातचीत करने की कोशिश की। उसने महिला पर इस्लाम अपनाने का दबाव डाला। महिला ने इस पर प्रश्न उठाए तो उसने धमकी दी और इसके अंजाम भुगतने को कहने लगा। हिन्दू महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से की, जिसके बाद शोएब को हिन्दू संगठनों ने शोएब को पकड़ कर पीट दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषिकेश के एक व्यापारी विशाल अग्रवाल और उनकी पत्नी शहर के ही एक जिम में जाते हैं। यहाँ पर शोएब नाम का एक युवक भी आता है। शोएब ने लगभग 20 दिन पूर्व व्यापारी विशाल अग्रवाल की पत्नी को अपना नाम शुभम बताया और बातचीत करने लगा।
शोएब ने विशाल की पत्नी का नम्बर भी कहीं से तलाश लिया और फर्जी आईडी से उनको मैसेज करने लगा। वह मैसेज में लगातार उलटी सीधी बातें करता था। इसके बाद जब महिला ने शोएब को मना किया तो वह अश्लीलता पर उतर आया। उसने बदतमीजी करना चालू कर दिया। शोएब ने महिला के साथ जिम में भी छेड़खानी की।
शोएब ने महिला पर धर्मांतरण कर इस्लाम अपनाने को कहा। ना मानने पर उसने अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। परेशान होकर महिला ने यह जानकारी अपने पति विशाल अग्रवाल को दी। इसके बाद यह मामला स्थानीय हिन्दू संगठनों के पास पहुँचा।
हिन्दू संगठनों ने एक दिन शोएब को दबोच लिया और उसकी धुनाई कर दी। इसके बाद उसका ऋषिकेश में जुलूस भी निकाला गया। उसको पीटते हुए हिन्दू संगठनों के लोग ऋषिकेश कोतवाली तक ले गए। जाँच में पता चला कि शोएब ऋषिकेश का ही रहने वाला और मंडी में काम करता है।
व्यापारी की पत्नी को भेजता था मैसेज, बात न करने पर दी धर्म परिवर्तन की धमकी, जमकर हुई पिटाई !!
आरोपी का नाम शोएब खान है. उसने सोशल मीडिया पर शुभम नाम से अकाउंट बनाया हुआ था. महिला हरिद्वार रोड स्थित जिस जिम में जाती थी, शोएब भी उसी जिम में जाता था. उसने किसी तरह से महिला का नंबर… pic.twitter.com/FEUORqVLOk
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) October 12, 2024
शोएब के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने शिकायत भी दर्ज करवाई है। हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया है कि लगातार ऐसी घटनाएँ सामने आ रही हैं और आगे अगर ऐसा हुआ तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ और धमकाने का मामला दर्ज किया है।