पंजाब में आज कड़ी सुरक्षा के बीच पंच और सरपंच पदों के लिए मतदान किए जा रहे हैं, जो कि शाम 4 बजे तक चलेंगे. 13,000 से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए 19,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है. बुजुर्ग से लेकर युवा मतदाता लाइनों में खड़े दिखे. लगभग 1.05 लाख उम्मीदवारों ये चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं मतदान पूरे होने के बाद संबंधित मतदान केंद्रों पर मतों की गिनती की जाएगी. बता दें कि सरपंच पद के लिए कुल 3,798 उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुने गए हैं, जबकि पंच के लिए 48,861 उम्मीदवार चुने गए हैं.
शाम को होगी वोटों की गिनती
वोटिंग मत पत्रों के माध्यम से हो रही है। मतों की गणना शाम से मतदान केन्द्र पर की जाएगी। पंचायत चुनाव के लिये कुल 1.33 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं जिनमें 70.51 लाख पुरुष और 63.46 लाख महिला वोटर हैं।
#WATCH | Voting underway for the Punjab gram panchayat elections; visuals from a polling centre in Mohali
Polling for the posts of ‘sarpanch’ and ‘panch’ is being held from 8 am to 4 pm through ballot boxes. pic.twitter.com/9SmRPoyrEq
— ANI (@ANI) October 15, 2024
कांग्रेस ने चुनाव को स्थगित करने की थी मांग
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की थी। बाजवा ने पंचायत चुनाव को तीन सप्ताह के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहना था कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गईं और कई पर्चों के नामांकन को गलत तरीके से खारिज कर दिया गया। बाजवा ने कहा कि विपक्ष समर्थित कई उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के दौरान आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिए गए।
20 गांवों में पंचायत चुनाव रद्द
वहीं, नामांकन प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा के 20 गांवों में पंचायत चुनाव रद्द कर दिए हैं। यहां उम्मीदवार निर्विरोध सरपंच चुने गए थे। राज्य निर्वाचन आयोग ने एक आदेश में कहा कि इन गांवों में चुनाव की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि इन 20 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है।