केंद्रीय खुफिया इकाई (CIU) ने 30 मई को त्रिची अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से शारजाह के लिए प्रस्थान करने वाले 3 यात्रियों को गिरफ्तार किया है।
विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर तीनों की गिरफ्तारी की गई है। तलाशी के दौरान एजेंसी ने 37,93,845 रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद किया है। ये सभी विदेशी करेंसी अमेरिकी डॉलर, यूएई दिरहम और सऊदी रियाल के थे।
Tamil Nadu | Based on specific intelligence, 3 passengers who were bound to depart to Sharjah from Trichy International Airport on May 30 were apprehended by the Central Intelligence Unit (CIU), Trichy. During the search, foreign currencies (US Dollars, UAE Dirhams and Saudi… pic.twitter.com/VBowXquGWg
— ANI (@ANI) May 31, 2023