रूस के कजान शहर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। कजान एक्सपो सेंटर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का पूर्ण सत्र शुरू हो चुका है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सत्र की शुरुआत में नेताओं को संबोधित किया है। अपने संबोधन में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि 30 से अधिक देशों ने BRICS में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि समूह बैठक में अपने विस्तार पर चर्चा करेगा, साथ ही कार्यकुशलता बनाए रखने की आवश्यकता को भी ध्यान में रखेगा।
कजान एक्सपो सेंटर पहुंचे पीएम मोदी
ब्रिक्स सम्मेलन के साथ ही पूरी दुनिया की नजर इस बात पर भी टिकी हुई है कि की पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक कब होगी। पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए कजान एक्सपो सेंटर पहुंचे हैं।
Stronger and united together for an inclusive and a multipolar world.
A historic moment for the BRICS as the leaders take the first photo of the expanded BRICS family at the XVI BRICS Summit.
#BRICS2024 pic.twitter.com/thBRALVs6y
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 23, 2024
राष्ट्रपति पुतिन से मिले पीएम मोदी
कजान में ब्रिक्स समिट से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मंगलवार को मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों नेता गर्मजोशी से एक-दूसरे से मिले थे। पीएम मोदी ने पुतिन से हाथ मिलाया और फिर उनके गले मिले। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत हुई। वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष का भी जिक्र किया था।
Russian President Vladimir Putin said, we propose to set up a new investment platform of BRICS. We need to jointly promote the low-emission model of the economy. New BRICS global investment platform to provide financial resources for all countries of the Global South: Reuters https://t.co/ZhwkrMik2d
— ANI (@ANI) October 23, 2024
संतुलन बनाए रखना और ब्रिक्स की प्रभावशीलता में कमी को रोकना आवश्यक
उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा, “साथ ही, संतुलन बनाए रखना और ब्रिक्स की प्रभावशीलता में कमी को रोकना आवश्यक है,” उन्होंने कहा कि समूह “तीव्र क्षेत्रीय संघर्षों” पर भी चर्चा करेगा। उन्होंने आगे कहा कि समूह बैठक में अपने विस्तार पर चर्चा करेगा, जबकि दक्षता बनाए रखने की आवश्यकता को ध्यान में रखेगा।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करने वाले हैं। तातारस्तान की राजधानी में यह बैठक पांच वर्षों में दोनों नेताओं के बीच पहली औपचारिक बातचीत का प्रतीक है और दोनों देशों द्वारा पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर नियमित गश्त फिर से शुरू करने के समझौते पर पहुंचने के बाद हो रही है।
16th BRICS Summit in Kazan, Russia | The world has entered a new period of turbulent change. We need to build a peaceful BRICS, be the guardian of common security, said Chinese President Xi Jinping: Reuters
On Gaza and Lebanon crises, Chinese President Xi Jinping said, "We need… pic.twitter.com/7MmWu00x4P
— ANI (@ANI) October 23, 2024