राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आज तीन स्थानों पर छापा मारा है। एनआईए ने इस कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की मदद ली है।
एनआईए के अधिकारियों ने अरिपथेन गांव में फारूक अहमद भट पुत्र गुलाम हसन भट, जुबैर अहमद डार और अली मोहम्मद डार पुत्र गुलाम अहमद के घर पर छापा मारा है। एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि एनआईए कार्यालय में दर्ज एक मामले में यह छापा मारा है।
गौरतलब है कि एनआईए ने इससे पहले टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में 15 जगहों पर 20 मई को छापेमारी की। कश्मीर संभाग में अनंतनाग, पुलवामा, कुपवाड़ा और श्रीनगर में छापेमारी की गई थी, जबकि जम्मू संभाग में पुंछ और जम्मू जिलों में भी छापेमारी की।
वहीं इसी महीने यानी 18 मई को सुरक्षा बलों ने जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। अधिकारियों ने कहा था कि सेना और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र की तलाशी के दौरान जिले की मेंढर तहसील के कसबलारी गांव में एक ठिकाने का पता लगाया। तलाशी दल को ठिकाने से एक आईईडी और अन्य विस्फोटक सामग्री मिली।
अधिकारियों ने कहा, ठिकाने के अंदर मिले एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और अन्य विस्फोटक सामग्री को बम निरोधक दस्ते ने गांव के सरपंच की मौजूदगी में सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया था।