प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान धुले में किया गया भाषण कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित था, जिसमें उन्होंने महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा। पीएम मोदी ने महा विकास अघाड़ी को लेकर एक उपमा दी, जिसमें कहा कि “महा अघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक हैं और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए भी झगड़ा हो रहा है।” यह बयान विपक्षी गठबंधन के अंदर की असहमति और गठबंधन सहयोगियों के बीच की खींचतान को उजागर करने का प्रयास था।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र के विकास के लिए महायुति (BJP-शिवसेना गठबंधन) ही एकमात्र विकल्प है, जो राज्य को सुशासन और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ा सकती है। उनका यह बयान महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन के विश्वास को प्रगाढ़ करने और वोटरों को इस गठबंधन के प्रति आकर्षित करने की दिशा में था।
प्रधानमंत्री ने इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की वापसी के संबंध में भी एक स्पष्ट बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा, “कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में 370 को वापस नहीं करा सकती है।” यह बयान जम्मू-कश्मीर में विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के बाद मोदी सरकार के निर्णय के प्रति अपनी मजबूती और दृढ़ता को दर्शाता है।
इस रैली में पीएम मोदी का संदेश स्पष्ट था: महायुति ही महाराष्ट्र को प्रगति की ऊंचाई तक पहुंचा सकती है, और उनका सरकार का दृष्टिकोण राज्य के विकास में एक नई दिशा प्रदान करेगा।
एक हैं तो सेफ हैं- पीएम मोदी
एक हैं तो सेफ हैं का नारा देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस द्वारा एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का खतरनाक खेल खेला जा रहा है. और ये खेल इसलिए खेला जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस कभी दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों को आगे बढ़ते नहीं देख सकती. यही कांग्रेस का इतिहास है. आजादी के समय कांग्रेस के समय बाबा साहेब अंबेडकर ने बहुत कोशिश की थी कि शोषितों-वंचितों को आरक्षण मिले. लेकिन नेहरू जी अड़े हुए थे कि किसी भी कीमत पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा. बहुत मुश्किल से बाबा साहेब दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण का प्रावधान करा पाए. नेहरू जी के बाद इंदिरा जी आई, उन्होंने भी आरक्षण के खिलाफ ऐसा ही रवैया जारी रखा. उनका भी मकसद यही था कि किसी भी कीमत पर एससी, एसटी, ओबीसी को प्रतिनिधित्व न मिल पाए. सोचिए, अलग-अलग जातियों में टूटने से आप कितने कमजोर हो जाएंगे। इसलिए मैं कहता हूं – एक हैं तो सेफ हैं। हमें एकजुट रहकर कांग्रेस के खतरनाक खेल को नाकाम करना है और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते रहना है.’
#WATCH | Dhule, Maharashtra: Addressing a public rally, PM Narendra Modi says, "Congress' agenda is to create a rift between all the tribal communities of the country… When Congress tried this conspiracy with religious groups, it led to the partition of the country. Now… pic.twitter.com/c4bcyKWVO5
— ANI (@ANI) November 8, 2024
विकास को रूकने नहीं देंगे – पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुले में आयोजित अपनी रैली के दौरान भाजपा और महायुति के उम्मीदवारों के लिए जनता से आशीर्वाद की अपील करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि महाराष्ट्र के विकास की गति को किसी भी हालत में नहीं रोका जाएगा। पीएम मोदी ने जनसमूह के उत्साह और उमंग की सराहना करते हुए कहा कि यह देखकर उन्हें गहरी प्रेरणा मिलती है। उनका यह बयान महाराष्ट्र में भाजपा और महायुति के गठबंधन की मजबूत स्थिति को दर्शाता है, जहां वे आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का विश्वास जताते हुए जनता से समर्थन की अपील कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, “महाराष्ट्र की जनता-जनार्दन ने विधानसभा चुनाव में भाजपा नित NDA की विजय का शंखनाद कर दिया है,” इस कथन से स्पष्ट था कि वे चुनावी नतीजों के बारे में आश्वस्त हैं और विश्वास करते हैं कि राज्य की जनता भाजपा-एनडीए गठबंधन को अपनी भविष्य की सरकार बनाने का अवसर प्रदान करेगी।
#WATCH | Dhule, Maharashtra: Addressing a public rally, PM Narendra Modi says, "… It is very important to empower our women and make their lives easier for a 'Viksit Maharashtra' and Viksit Bharat. The society progresses rapidly when women progress… I have removed all hurdles… pic.twitter.com/UQo7QutnYC
— ANI (@ANI) November 8, 2024
उन्होंने इस दौरान महाराष्ट्र के विकास की बात करते हुए यह भी कहा कि पिछले 2.5 वर्षों में राज्य को जो विकास की गति मिली है, उसे अब किसी भी हाल में रोकने नहीं दिया जाएगा। उनका संदेश यह था कि भाजपा के नेतृत्व में राज्य का विकास निरंतर आगे बढ़ेगा, और पार्टी का ध्यान राज्य के समग्र कल्याण पर केंद्रित रहेगा।
इस प्रकार, पीएम मोदी का भाषण महायुति के लिए चुनावी समर्थन जुटाने और विकास के वादे को दोहराने का एक तरीका था, जिससे उन्होंने जनता को यह आश्वस्त किया कि भाजपा की सरकार आने से राज्य में प्रगति और समृद्धि की नई राहें खुलेंगी।
धोखे से बनाई महाविकास अघाडी ने सरकार- पीएम
विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आपने महाअघाड़ी वालों के धोखे से बनी सरकार के 2.5 साल देखें हैं. इन लोगों ने पहले सरकार लूटी और फिर महाराष्ट्र के लोगों को लूटने में भी वो लोग लग गए थे. इन लोगों ने मेट्रो परियोजनाओं को ठप्प कर दिया. वधावन पोर्ट के काम में अड़ंगा लगा दिया, समृद्धि महामार्ग बनने में रुकावटें पैदा की. अघाड़ी वालों ने हर उस योजना पर रोक लगा दी, जिससे महाराष्ट्र के लोगों का भविष्य निश्चित उज्ज्वल होने वाला था. फिर आपके आशीर्वाद से यहां महायुति की सरकार बनी. महायुति की सरकार ने 2.5 वर्षों में महाराष्ट्र ने विकास के नए रिकॉर्ड बनाएं.शिंदे जी की कमान में 2.5 वर्षों में महाराष्ट्र को उसका गौरव और विकास का भरोसा वापस मिला है’
#WATCH | Dhule, Maharashtra: Addressing a public rally, PM Narendra Modi says, "BJP, Mahayuti, and each candidate of Mahayuti needs your blessings. The speed of development in Maharashtra in the last 2.5 years will be continued. We will take the growth of Maharashtra to new… pic.twitter.com/w9pA4VyAsU
— ANI (@ANI) November 8, 2024
लाडकी बहिण योजना के लिए कांग्रेस को घेरा
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘विकसित महाराष्ट्र-विकसित भारत के लिए हमारी बहनों-बेटियों का जीवन आसान बनाना, उन्हें सशक्त करना बहुत जरूरी है. जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं, तो पूरा समाज तेजी से प्रगति करता है. इसलिए, पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने महिलाओं को केंद्र में रखकर बड़े फैसले लिए हैं. हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो कदम उठा रही है, वो कांग्रेस और उसके गठबंधन को बर्दाश्त नहीं हो रहा. आप जानते हैं कि महायुति सरकार की माझी लाडकी बहिण योजना की कितनी चर्चा है. लेकिन कांग्रेस, माझी लाडकी बहिण योजना को बंद करवाने की साजिश रच रही है.’
#WATCH | Dhule, Maharashtra: Addressing a public rally, PM Narendra Modi says, "… The opposition is trying everything to stop the Majhi Ladki Bahan Yojana. Congress ecosystem members have reached the courts against this scheme. They want to discontinue this scheme as soon as… pic.twitter.com/4TiHhj1YnF
— ANI (@ANI) November 8, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 विधानसभा सीटों के वोटों के एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को मतगणना होगी. सत्तारूढ़ महायुति में भाजपा के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं.