झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच आयकर विभाग ने राज्य में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार, रांची में 7 और जमशेदपुर के कई स्थानों पर छापेमारी जारी है, जो चुनाव के समय राज्य में राजनीतिक हलचल को और बढ़ा रही है।
इससे पहले, 14 अक्टूबर को जल जीवन मिशन में कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह और विभाग के कई इंजीनियरों के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। इन छापों से राज्य में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक कार्यों में अनियमितताओं को लेकर जांच की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।
कौन हैं सुनील श्रीवास्तव?
सुनील श्रीवास्तव झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार हैं और उनके राजनीतिक व प्रशासनिक कार्यों में अहम भूमिका निभाते हैं। उनके पास मुख्यमंत्री के प्रमुख सहयोगी के रूप में नीतिगत और रणनीतिक सलाह देने की जिम्मेदारी है, विशेष रूप से राजनीतिक और प्रशासनिक मामलों में।
आयकर विभाग की छापेमारी का केंद्र बने सुनील श्रीवास्तव पर आरोप है कि वे मुख्यमंत्री के करीबी लोगों में से हैं, जिनका आर्थिक और प्रशासनिक फैसलों में प्रभाव है। वर्तमान में चल रही जांच का उद्देश्य उनके वित्तीय लेन-देन और संपत्ति से जुड़े मामलों की गहनता से पड़ताल करना है, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितताओं का पता लगाया जा सके।
#WATCH | Jharkhand: Raid by a central agency underway at the residence of Sunil Srivastava, personal secretary of CM Hemant Soren, in Ranchi
More details awaited. pic.twitter.com/Vd5bNiRPoB
— ANI (@ANI) November 9, 2024
कब है विधानसभा चुनाव?
झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने में कुछ ही दिन का समय बचा है. इसी बीच आयकर विभाग ने यह एक्शन लिया है. झारखंड की 81 सीट पर दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण की 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसी के बाद 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.
टैक्स गड़बड़ी के चलते IT विभाग का एक्शन
आयकर विभाग ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर टैक्स गड़बड़ियों और अनियमितताओं के आरोपों के चलते छापेमारी की है। आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि सुनील श्रीवास्तव द्वारा टैक्स में कुछ अनियमितताएं की गई हैं। छापेमारी के बाद ही इस मामले में कितने टैक्स की गड़बड़ी हुई है, इसका पूरा विवरण सामने आएगा।
इससे पहले, झारखंड में सीबीआई ने भी मुख्यमंत्री के करीबी पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर अवैध खनन के मामले में छापेमारी की थी। उस रेड में सीबीआई ने 50 लाख रुपये नकद, 1 किलो सोना, चांदी और 61 कारतूस बरामद किए थे। चुनाव से पहले राज्य में किसी एजेंसी द्वारा यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिससे राजनीतिक माहौल में हलचल और बढ़ गई है।
ED ने भी की थी छापेमारी
झारखंड में पहले भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बड़ी छापेमारी की गई थी, जो जल जीवन मिशन में कथित घोटाले से जुड़ी थी। ईडी ने रांची के रातू रोड स्थित इंद्रपुरी में विजय अग्रवाल नामक एक कारोबारी के घर और मोरहाबादी इलाके के हरिहर सिंह रोड स्थित एक अन्य घर पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान ईडी ने रांची में 20 से अधिक ठिकानों पर रेड की थी।
ईडी की जांच में कई महत्वपूर्ण लोग शामिल थे, जिनमें आईएएस अधिकारी मनीष रंजन, झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, और विभिन्न विभागों के इंजीनियर शामिल थे। यह छापेमारी जल जीवन मिशन में वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर की गई थी, जिससे राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ गई थी।