प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के चिमूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस द्वारा समाज में बिखराव फैलाने की कोशिशों की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस का खतरनाक खेल यह है कि वह आदिवासी समाज को जातियों में बांटना चाहती है, ताकि उनकी पहचान और ताकत कमजोर हो सके। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शहजादे ने विदेश में जाकर इस खतरनाक योजना का ऐलान किया था।
प्रधानमंत्री ने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि हमें कांग्रेस के षड्यंत्र से बचना होगा और हमें एकजुट रहना होगा। उन्होंने कहा कि “अगर हम एक रहेंगे तो हम सुरक्षित रहेंगे”। पीएम मोदी ने इस तरह के बयान के माध्यम से कांग्रेस की राजनीतिक रणनीतियों और उनके समाज में विभाजन फैलाने के प्रयासों को निशाने पर लिया।
#WATCH | Chandrapur, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi addresses a public meeting in Chimur. pic.twitter.com/ds1HFJBX6S
— ANI (@ANI) November 12, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी जनसभा में कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर आदिवासी समाज और अन्य समुदाय एकजुट नहीं रहते, तो सबसे पहले कांग्रेस उनका आरक्षण छीन लेगी। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शाही परिवार की मानसिकता हमेशा से ऐसी रही है कि वे देश पर राज करने के लिए ही पैदा हुए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के बाद, कांग्रेस ने जानबूझकर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार की कोशिशों को बाधित किया। प्रधानमंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस आरक्षण से चिढ़ती है और इस प्रणाली को खत्म करने की कोशिश करती है।
यह बयान कांग्रेस की नीतियों और उनके दृष्टिकोण पर पीएम मोदी के गंभीर आरोपों को उजागर करता है, जिसमें वे कांग्रेस की तरफ से समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों के खिलाफ होने का आरोप लगा रहे हैं।
#WATCH | Chandrapur, Maharashtra: Addressing a public meeting in Chimur, PM Modi says, "Along with Mahayuti in Maharashtra, BJP-NDA in the centre, this means double-engine government in Maharashtra. This means 'double-raftaar' of development…" pic.twitter.com/9uZvl9AxOv
— ANI (@ANI) November 12, 2024
किसानों को लेकर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि महाराष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिए सबसे पहले किसानों को समृद्ध बनाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज महाराष्ट्र के किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं, साथ ही महायुति सरकार के तहत नमो शेतकरी योजना का डबल फायदा भी मिल रहा है।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भा.ज.पा. और महायुति सरकार अपने “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र को लेकर काम कर रही है, ताकि हर वर्ग के लोगों को समृद्धि मिल सके। उन्होंने अपने संबोधन में यह स्पष्ट किया कि वह गरीबों के जीवन की मुश्किलों को समझते हैं, और इसलिए उनके जीवन को आसान बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।
कांग्रेस और उसके साथियों ने आपको सिर्फ और सिर्फ खूनी खेल दिए: पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने देश को केवल खूनी खेल दिए हैं, और नक्सलवाद के रूप में हिंसा और अराजकता फैलाई है। पीएम मोदी ने बताया कि यह हमारी सरकार है जिसने नक्सलवाद पर काबू पाया और आज उस क्षेत्र में लोग खुलकर सांस ले पा रहे हैं।
उन्होंने चिमूर और गढ़ चिरौली के क्षेत्रों का उदाहरण देते हुए कहा कि अब यहां नए अवसर बन रहे हैं, और यह जरूरी है कि नक्सलवाद फिर से यहां हावी न हो। इसके लिए उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस और उसके सहयोगियों को यहां फटकने भी न दें।
पीएम मोदी ने चंद्रपुर क्षेत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने दशकों तक नक्सलवाद की आग को झेला है, जिसके कारण कई युवाओं का जीवन बर्बाद हो गया और हिंसा का सिलसिला चलता रहा। इसके साथ ही औद्योगिक संभावनाएं भी प्रभावित हुईं।
#WATCH | Chandrapur, Maharashtra: Addressing a public meeting in Chimur, PM Modi says, "… The tribal population in our country is around 10%. Congress wants to divide the Adivasi community into castes and weaken them… Congress wants you to fight internally and break your… pic.twitter.com/ZGi7CqIhFN
— ANI (@ANI) November 12, 2024
370 को खत्म किया: पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 को समाप्त करने का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने कश्मीर को भारत और भारत के संविधान से पूरी तरह जोड़ दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी कश्मीर में फिर से धारा 370 लागू करने के लिए प्रस्ताव पारित कर रहे हैं, जो कि पाकिस्तान के एजेंडे के अनुरूप है।
पीएम मोदी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर दशकों तक अलगाववाद और आतंकवाद का शिकार रहा, और कई वीर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए वहां शहादत दी। उन्होंने कहा कि यह सब उस समय हुआ जब धारा 370 लागू थी, और यह धारा कांग्रेस की देन थी।
तेज विकास, अघाड़ी वालों के बस की बात नहीं: पीएम
पीएम ने कहा कि महाराष्ट्र का तेज विकास, अघाड़ी वालों के बस की बात नहीं है। अघाड़ी वालों ने केवल विकास पर ब्रेक लगाने में ही पीएचडी की है। कामों को अटकाने, लटकाने और भटकाने में कांग्रेस वाले तो डबल पीएचडी हैं। 2.5 साल में इन्होने मेट्रो से लेकर, वधावन पोर्ट और समृद्धि महामार्ग तक हर विकास परियोजना को रोकने का काम किया। इसलिए याद रखिए अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाडी!
#WATCH | Chandrapur, Maharashtra: Addressing a public meeting in Chimur, PM Modi says, "You have seen the double speed of development in the last 2.5 years. Maharashtra is the state with maximum foreign investment… There are new airports and expressways, one dozen Vande Bharat… pic.twitter.com/5vSXaMDv3u
— ANI (@ANI) November 12, 2024
पीएम ने कहा कि महायुति की सरकार किस स्पीड से काम करती है और ये अघाड़ी वालों की जमात कैसे कामों को रोकते हैं, चंद्रपुर के लोगों से बेहतर ये बात और कौन जानेगा। यहां के लोग दशकों से रेल कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी वालों ने कभी भी ये काम होने नहीं दिया।
पीएम ने कहा कि महायुति के साथ-साथ केंद्र में NDA की सरकार यानी महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार, यानी विकास की डबल रफ्तार। महाराष्ट्र के लोगों पिछले 2.5 वर्षों में विकास की इस डबल रफ्तार को देखा है। आज महाराष्ट्र देश का वो राज्य है, जहां सबसे ज्यादा विदेशी निवेश हो रहा है। यहां नए एयरपोर्ट्स बन रहे हैं, नए एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। आज महाराष्ट्र में करीब एक दर्जन वंदे भारत ट्रेन चल रही है, यहां के 100 से ज्यादा स्टेशनों के कायाकल्प किया जा रहा है, कई रेलमार्गों का विस्तार हो रहा है।
बीजेपी के संकल्प पत्र की तारीफ की
पीएम ने कहा कि मैं आज महाराष्ट्र भाजपा को भी बधाई दूंगा, जिसने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र में लाड़की बहनों के लिए, हमारे किसान भाई-बहनों के लिए, युवाशक्ति के लिए, महाराष्ट्र के विकास के लिए एक से बढ़कर एक शानदार संकल्प लिए गए हैं।
पीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के क्या नतीजे आने वाले हैं, ये आप लोगों ने आज ही दिखा दिया है। ये जनसैलाब बता रहा है कि महाराष्ट्र में महायुति की भारी बहुमत से सरकार बनने जा रही है। चिमूर की जनता ने और पूरे महाराष्ट्र ने ठान लिया है – “भाजप – महायुती आहे, तर गती आहे. महाराष्ट्राची प्रगती आहे.”
पीएम ने ये भी कहा कि कांग्रेस और अघाड़ी वाले देश को पीछे करने का, देश को कमजोर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।