बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले में असामाजिक तत्वों ने प्राचीन मंदिरों में देव प्रतिमाएं तोड़ दीं। रात में मंदिरों को निशाना बनाए जाने की जानकारी सुबह लोगों को लगी तो गुस्साए हिंदू संगठन मैदान में उतर आए और कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। पुलिस टीमों ने मंदिरों में तोड़फोड़ करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
मंदिरों में देव प्रतिमाएं खंडित किए जाने की घटना बुलंदशहर में थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव बराल में सामने आई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, देर रात बराल गांव में स्थित जिन 4 मंदिरों को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया, वे सभी 100 साल से भी पहले आजादी पूर्व बने हैं। तड़के जब गांववाले पूजा अर्चना को मंदिरों में गए तो प्रतिमाएं खंडित देखीं। पता होते ही मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई और पूरे इलाके में आक्रोश की स्थिति बन गई। हिंदू एक्शन आर्मी के अध्यक्ष के अमित तोमर के साथ बड़ी संख्या में गांववाले और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बराल गांव पहुंच गए। एसडीएम सदर, एसपी सिटी के साथ कई थानों का फोर्स भी तुरंत गांव आकर कार्रवाई में जुट गया।
गुस्साये हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में पुनः मूर्तियां स्थापित कराने तथा असामाजिक तत्व का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए अफसरों की मौजूदगी में जमकर हंगामा किया। एसडीएम सदर ने बताया कि मंदिर खुराफातियों ने जिन मंदिरों में प्रतिमाएं तोड़ी हैं, वे आजादी से पहले बने बताए जाते हैं। सभी मंदिरों को सुरक्षा घेरे में करा दिया गया है। फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर पुलिस ने मौके पर छानबीन शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर गुलावठी को तत्काल खुराफातियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनको बेनकाब कर कठोर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।