प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां तीन नए आपराधिक कानूनों पर केंद्रित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इस प्रदर्शनी का आयोजन चंडीगढ़ पुलिस द्वारा किया गया, जिसमें इन कानूनों के उद्देश्यों और प्रभाव को प्रदर्शित किया गया।
#WATCH | Chandigarh | While addressing a programme marking the successful implementation of the three new criminal laws, PM Modi says, "The intended aim of earlier laws was to punish Indians, to keep them slaves. The unfortunate thing is that even decades after independence – our… pic.twitter.com/8brDL4MI0L
— ANI (@ANI) December 3, 2024
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की मुख्य बातें:
- चंडीगढ़ से आत्मीय जुड़ाव:
- पीएम मोदी ने कहा कि चंडीगढ़ में आकर उन्हें “अपनों के बीच” होने का अहसास होता है।
- उन्होंने चंडीगढ़ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान का जिक्र करते हुए कहा, “चंडीगढ़ की पहचान मां चंडी से हुई है।”
- उन्होंने यह भी कहा कि मां चंडी ने सत्य और न्याय की स्थापना की थी, जो इन नए कानूनों का भी आधार है।
- तीन नए आपराधिक कानून: प्रधानमंत्री ने इन कानूनों को भारत की न्यायिक प्रणाली में एक ऐतिहासिक बदलाव बताया। ये तीन कानून हैं:
- भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita): भारतीय दंड संहिता (IPC) का नया संस्करण।
- भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita): दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) का प्रतिस्थापन।
- भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act): सबूतों के प्रबंधन में बदलाव लाने के लिए।
इन कानूनों का उद्देश्य:
- न्याय प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाना।
- तकनीकी और डिजिटल युग के अनुकूल बदलाव करना।
- नागरिकों के अधिकारों और सुरक्षा को सुनिश्चित करना।
- चंडीगढ़ पुलिस की प्रदर्शनी:
- प्रदर्शनी में नए कानूनों के प्रभाव, उनके अमल, और नागरिकों को मिलने वाले लाभों को दिखाया गया।
- इसमें तकनीकी और डिजिटल टूल्स के माध्यम से अपराध नियंत्रण और न्यायिक प्रक्रिया को तेज करने की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया।
प्रधानमंत्री का संदेश:
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन नए कानूनों के माध्यम से देश में न्याय प्रणाली में विश्वास और नागरिक सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने चंडीगढ़ को एक ऐसा उदाहरण बताया, जो सत्य और न्याय के प्रतीक के रूप में उभर सकता है।
#WATCH | PM Narendra Modi addresses a programme marking the successful implementation of the three new criminal laws, in Chandigarh
PM Modi says, "…It's (new criminal laws) a concrete step towards fulfilling the ideals that our constitution has imagined for the citizens of our… pic.twitter.com/FyJ1iCTgaX
— ANI (@ANI) December 3, 2024
देशवासियों को नए कानून लागू होने पर बधाई-PM
पीएम मोदी ने कहा, ‘कानून कैसे अमल में लाए जाएंगे? अभी मैंने इसका लाइव डेमो देखा और मैं चाहूंगा आप सब भी देखें। मैं देशवासियों की नए कानून लागू होने पर बधाई देता हूं। इसे बनाने में कानूनविदों और सविधानविदों की मेहनत जुड़ी है।’
अंग्रेजों के अत्याचार और शोषण का जरिया वे कानून
पीएम मोदी ने कहा, ‘आजादी के सात दशक में न्याय व्यवस्था के सामने जो चैलेंज आए उस पर गहन मंथन किया गया। मुझे भरोसा है कि सब से सहयोग से बनी भारत की ये न्याय संहिता मील का पत्थर साबित होगी। लोगों ने सोचा था कि अब अंग्रेज गए हैं तो अंग्रेजी कानूनों से भी मुक्ति मिलेगी। अंग्रेजों के अत्याचार और शोषण का जरिया वे कानून ही थे।’
#WATCH | Chandigarh | While addressing a programme marking the successful implementation of the three new criminal laws, PM Modi says, "With the integration of digital evidence and technology – we will get help to fight against terrorism. In the new laws – terorrists and terror… pic.twitter.com/RBuvqjcatu
— ANI (@ANI) December 3, 2024
विकसित भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा देश
पीएम मोदी ने कहा कि एक ऐसे समय में जब देश विकसित भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। जब संविधान के 75 वर्ष हुए हैं, तब संविधान की भावना से प्रेरित ‘भारतीय न्याय संहिता’ के प्रभाव का प्रारंभ होना बहुत बड़ी बात है। देश के नागरिकों के लिए हमारे संविधान ने जिन आदर्शों की कल्पना की थी, उन्हें पूरा करने की दिशा में ये ठोस प्रयास है।
LIVE: PM Shri @narendramodi dedicates to the nation the successful implementation of three new criminal laws. #AzaadBharatKeApneKanoon https://t.co/Dh2Wp3cHyk
— BJP (@BJP4India) December 3, 2024
पुराने कानूनों की वजह से जेलों में बंद थे लोग
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के लागू होने के बाद जेलों से ऐसे हजारों कैदियों को छोड़ा गया है, जो पुराने कानूनों की वजह से जेलों में बंद थे। आप कल्पना कर सकते हैं कि एक नया कानून नागरिक अधिकारों के सशक्तिकरण को कितनी ऊंचाई दे सकता है।
#WATCH | Chandigarh | While addressing a programme marking the successful implementation of the three new criminal laws, PM Modi says, "In the older system – the process was punishment. In a healthy system – the law should work as a support but in IPC – there was one way only -… pic.twitter.com/AdLjVcCQSL
— ANI (@ANI) December 3, 2024