अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल आखिरकार दुनिया भर में रिलीज हो गई है। पुष्पा 2 को लेकर दर्शकों के बीच क्या क्रेज है, इसका अंदाजा इसकी एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है। फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही छप्परफाड़ कमाई कर ली है। पुष्पा 2 पहले दिन 21,000 से अधिक स्क्रीन्स पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और अधिकांश शो पहले से ही हाउसफुल हैं। पुष्पा 2 का पहला और शुरुआती शो देखने वाले कई लोग फिल्म के बारे में अपना रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर रहे हैं। अगर आप भी सिनेमाघरों में फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं, तो पहले फिल्म देख चुके दर्शकों की प्रतिक्रिया पर जरूर नजर डालें।
First Day First Show #Pushpa2TheRulereview
Really A Great Movie – Full Paisa Wasool. #RashmikaMandana And #AlluArjun𓃵 Killer🔥 #Pushpa2 #AlluArjun #Pushpa2ThaRule #Pushpa2Review #WildfirePushpa pic.twitter.com/ii4jx7vbWs
— Lokesh 🕉️ (@LokeshKhatri__) December 5, 2024
X पर पुष्पा 2 को लेकर क्या बोले यूजर?
इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक X (पहले ट्विटर) यूजर ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘सुप्रीम मास एंटरटेनर’ बताया है। यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- ‘अल्लू अर्जुन ने अपने सभी फैंस से जो वादा किया था उसे पूरा किया है, “झुकेगा नहीं साला” पुष्पा 2 पहले सीन से ही एक मास मनोरंजक है, पुष्पा का किरदार अब उनके खून में दौड़ता है… अल्लू अर्जुन जथारा सीक्वेंस को सालों तक याद रखा जाएगा, आइकन स्टार।’
#Pushpa2 – REVIEW – 4*/5 – ⭐️⭐️⭐️⭐️
“SUPREME MASS ENTERTAINING FILM”
₹700cr in HINDI CONFIRMED ✅
Almost Every Record in DANGER
ALLU ARJUN delivers what he has promised to all his fans, “JHUKEGA NHI SAALA” Pushpa 2 is a mammoth entertainer from 1st scene itself,the… pic.twitter.com/D2MymrXdvp
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) December 4, 2024
फैंस ने पुष्पा 2 को बताया ब्लॉकबस्टर
एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा – ”आइकन स्टार की आइकॉनिक परफॉर्मेंस, जो आने वाले महीनों में शहर में चर्चा का विषय रहेगा।” एक यूजर ने थिएटर के अंदर से पुष्पा 2 के आइकॉनिक सीन की झलक शेयर की, जिसमें अल्लू अर्जुन साड़ी में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ यूजर ने इसे ब्लॉकबस्टर भी करार दे दिया है। यूजर ने लिखा- ‘थिएटर में पुष्पा 2 देखी और मैं इसे 5 में से 4.2 रेटिंग देता हूं। अल्लू अर्जुन की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए इसे ‘फुल पैसा वसूल’ बताया है।
Pushpa movie theater watching
Here is one review 4.2/5
THE GOTA ALLUARJUN Blockbuster movie 🎬 #BlockBusterPushpa2
#Pushpa2 #Pushpa2TheRulereview #PushpaTheWildFire https://t.co/gxPbdUr4ZX
— jaiky (@jaiky_photos) December 5, 2024
फैंस के बीच छाई पुष्पा 2
द ऑरेंज वेव नाम के एक यूजर ने लिखा, ”एक बार देखने लायक अच्छी फिल्म, जिसका पहला हाफ अच्छा और दूसरे हाफ में 1 घंटे का समय अच्छा था, लेकिन आखिरी 30 मिनट में बेकार हो जाती है और एक अनावश्यक क्लिफहेंजर के साथ खत्म हो जाती है।” अल्लू अर्जुन के एक फैन ने फिल्म देखने के बाद पुष्पा 2 के भरोसा जताया कि इसके लिए एक्टर को नेशनल अवॉर्ड मिलना तय है।
#Pushpa2 Review
A decent one time watch film with good first half and good 1hr into 2nd half but goes flat in last 30 mins and ends with a unnecessary cliffhanger.
Pros-
AA Acting
Jathara Sequence
Action Scenes
Cons-
Predictable story
Weak conflict
No emotional connect. pic.twitter.com/YzwLXjNjun
— TheOrangeWave 🧡🦅 (@saiharsha198) December 5, 2024
पुष्पाः द राइज के लिए अल्लू अर्जुन ने जीता था नेशनल अवॉर्ड
बता दें, पुष्पा 2 साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा का सीक्वल है। फिल्म के पहले भाग ने भी सिनेमाघरों में जबरदस्त कलेक्शन किया था और अब दूसरे भाग को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में अल्लू अर्जुन ‘पुष्पाराज’ के रोल में हैं और रश्मिका मंदाना, फहद फासिल और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी इसका हिस्सा हैं। पुष्पाः द राइज के लिए अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।