प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को हरियाणा के पानीपत से LIC ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ करते हुए कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड में काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय तक हमारे देश में ऐसे अनेक काम थे जो महिलाओं के लिए वर्जित थे, लेकिन बीजेपी की हमारी सरकार ने बेटियों के सामने से हर बाधा को हटाने की ठानी है.
#WATCH | Panipat, Haryana: PM Modi launches the LIC Bima Sakhi Yojana. pic.twitter.com/ZpeCAtGUhE
— ANI (@ANI) December 9, 2024
पीएम मोदी ने कहा, “आज लाखों बेटियों को बीमा एजेंट, बीमा सखी बनाने का अभियान शुरू हो रहा है यानी जिस सेवा का लाभ पाने से कभी वो वंचित रहीं, आज उसी सेवा से दूसरे लोगों को जोड़ने का जिम्मा उन्हें दिया जा रहा है.”
LIC की बीमा सखी योजना में क्या खास
बीमा सखी योजना के तहत अगले 3 साल में 2 लाख महिला बीमा एजेंट नियुक्त किए जाएंगे.एलआईसी की इस योजना के तहत 18 से 70 साल की उम्र की 10वीं कक्षा पास महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बीमा एजेंट बनाया जाएगा.इन महिलाओं को पहले 3 वर्षों के लिए विशेष प्रशिक्षण और मानदेय भी दिया जाएगा.
#WATCH | Panipat, Haryana: PM Modi addresses the launch event of the LIC Bima Sakhi Yojana. pic.twitter.com/qKT0Xu45ki
— ANI (@ANI) December 9, 2024
9 तारीख की अहमियतः PM मोदी
किसी दल का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा, “हर चीज को वोट बैंक की तराजू पर तोलने वाले लोग आज बहुत परेशान हैं क्योंकि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि चुनाव दर चुनाव मोदी के खाते में माताओं, बहनों और बेटियों का आशीर्वाद बढ़ता ही क्यों जा रहा है.” उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने माताओं-बहनों को सिर्फ वोट बैंक समझा, वो इस मजबूत रिश्ते को समझ भी नहीं पाएंगे.”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 9 तारीख की अहमियत बताते हुए कहा, “आज महिला सशक्तिकरण की दिशा में भारत एक और मजबूत कदम उठा रहा है. आज का दिन और भी कई वजहों से बेहद खास है. आज 9 तारीख है, शास्त्रों में 9 अंक को बहुत शुभ माना जाता है. 9 अंक नवदुर्गा की नव शक्तियों से जुड़ा है.” उन्होंने आगे कहा कि 9 दिसंबर के दिन ही संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी. आज जब देश संविधान के 75 वर्ष का महोत्सव मना रहा है, 9 दिसंबर की ये तारीख हमें समानता और विकास को सर्वस्पर्शी बनाने की प्रेरणा देती है.
चुनाव जीतने के बाद हरियाणा का दूसरा दौरा
इससे पहले पीएम मोदी ने LIC ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ किया, साथ ही महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखी. बीमा सखी योजना की शुरुआत महिला सशक्तीकरण और वित्तीय समावेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप की गई है.
#WATCH | Panipat, Haryana: Addressing the launch event of the LIC Bima Sakhi Yojana, PM Modi says, "… The way Haryana has accepted the mantra of 'Ek hain to safe hain', it has been an example for the rest of the country…" pic.twitter.com/hpvaYe3qZm
— ANI (@ANI) December 9, 2024
करीब 2 महीने पहले अक्टूबर में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का यह दूसरा हरियाणा दौरा है. इससे पहले, वह 18 अक्टूबर को पंचकूला में नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.
बेटियों की हर बाधा हटा रही BJP सरकार:PM मोदी
महिलाओं के लिए आगे बढ़ने के अवसर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “नारी को सशक्त करने के लिए बहुत आवश्यक है कि उन्हें आगे बढ़ने के खूब अवसर मिलें, उनके सामने से हर बाधा हटे. जब नारी को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, तो वो देश के सामने अवसरों के नए द्वार खोल देती हैं.” उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय तक हमारे देश में ऐसे अनेक काम थे जो महिलाओं के लिए वर्जित हुआ करते थे. बीजेपी की हमारी सरकार ने बेटियों के सामने से हर बाधा को हटाने की ठानी है.
पानीपत में योजना के शुभारंभ पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “अभी यहां बहनों-बेटियों को रोजगार देने वाली ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ किया गया है. मैं इसके लिए सभी बहनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. कुछ साल पहले मुझे, पानीपत से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान शुरू करने का भी सौभाग्य मिला था. इसका सकारात्मक असर हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश में हुआ.
#WATCH | Panipat, Haryana: Addressing the launch event of the LIC Bima Sakhi Yojana, PM Modi says, "… There were many such tasks which were prohibited for women. The BJP has decided to remove every obstacle from our daughters' paths…" pic.twitter.com/ff6eK3K6NR
— ANI (@ANI) December 9, 2024
त्याग और धैर्य की धरती हरियाणाः CM सैनी
उन्होंने आगे कहा, “अब 10 साल बाद, इसी पानीपत की धरती से बहनों-बेटियों के लिए ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ हुआ है. हमारा पानीपत नारीशक्ति की प्रतीक भूमि बन गया है.”
हमारी सरकार ने बीते 10 वर्षों में नारी सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। आज हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ और विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर अत्यंत खुशी हो रही है।https://t.co/V5cLJIe0yV
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2024
पीएम मोदी से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “हरियाणा त्याग, धैर्य, शौर्य और सेवा का संदेश देने वाली धरती रही है. साल 2015 में पीएम मोदी ने इसी ऐतिहासिक धरती से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की नींव रखी थी. पीएम मोदी आज इसी कड़ी में यह दूसरी सौगात देश की बहनों को बीमा सखी योजना के रूप में इसी पवित्र धरती से दे रहे हैं.”