वाराणसी पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। शंकुलधारा पोखरे के पास से एक कार में से लाखों की नकदी बरामद की है। आयकर विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबित कार की डिग्गी में से 92 लाख 94 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। भेलूपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे ने बताया कि गश्त के दौरान टीम के साथ शंकुलधारा पोखरे के पास से गुजर रहे थे। वहां खड़ी कार संदिग्ध प्रतीत हुई। नजदीक जाकर स्थानीय लोगों से कार के बारे में पूछाताछ की गई। कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। पुलिस द्वारा डुप्लीकेट चाबी बनाने वाले से डिग्गी को खुलवाया गया। डिग्गी में बोरे के अंदर काफी नगदी दिखी। उच्चाधिकारियों के साथ आयकर विभाग की टीम को भी सूचना दी गई।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार का नंबर और नोटों की पहचान उजागर नहीं की है। पुलिस के अनुसार कुल 92 लाख 94 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि इस संबंध में इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी गई थी। उनके अधिकारियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही इस पैसे से जुड़े लोगों को पकड़ लेगी।
पुलिस की टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। ताकि पता चल सके कि कार को कब और किसने लाकर वहां पार्क किया था। कार के अंदर कोई और बैठा था कि नहीं? फिलहाल इलाके में चर्चा है कि बड़ी डील के लिए पैसा आया था । उच्चाधिकारियों को पता चलते ही कार में सवार व्यक्ति रुपया छोड़ भाग गया होगा।