यूक्रेन लगातार रूस के शहरों पर बम बरसा रहा है. अमेरिकी मदद और विनाशकारी मिसाइलों के इस्तेमाल की बाइडेन प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद यूक्रेन और ज्यादा घातक हो गया है. खबरों के मुताबिक शनिवार को यूक्रेन ने रूस पर 9/11 जैसा हमला किया है. यूक्रेन सेना ने कजान की 6 इमारतों पर ड्रोन अटैक किया हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
हमले के बाद इमारतों को खाली करा लिया गया है और स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. एक हमला तो उस समय हुआ जब हमले के बाद बचाव कार्य चल रहा था. वहीं एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.
https://twitter.com/RT_com/status/1870352995877097673
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन सेना ने करीब 8 ड्रोन से 6 इमारतों को निशाना बनाया है. लगातार हो रहे हमलों की वजह से रूस के अंडरग्राउंड शेल्टरों में रहने को मजबूर हैं. कजान शहर के मेयर ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए कहा है.
प्रभावितों को इमारत से निकाला जा रहा
अभी तक इस घटना में किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। मगर स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि घटना स्थल पर आपातकालीन सेवाएं भेज दी गई हैं। टेलीग्राम चैनलों का दावा है कि प्रभावित इमारतों से निवासियों को निकाला जा रहा है। इससे पहले रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा था कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने तातारस्तान गणराज्य की राजधानी कजान शहर के ऊपर एक यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहन को मार गिराया है।
यूक्रेन से करीब 1400 किलोमीटर दूर है कजान शहर
रूस के जिस कजान शहर पर यूक्रेन ने ड्रोनों से हमला किया है, वह कीव से करीब 1400 किलोमीटर की दूरी पर है। बता दें कि फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से कीव के ड्रोन को मॉस्को और अन्य रूसी क्षेत्रों में हवा में ही हमले से रोका गया है। इनमें से केवल कुछ यूएवी ही अपने लक्ष्य तक पहुंच पाए हैं। ऐसे अधिकतर मामले दोनों देशों की सीमा के नजदीक ही घटित हुए हैं। मगर यह पहली बार है, जब यूक्रेन से लगभग 1,379 किलोमीटर (857 मील) दूर स्थित रूस के कजान शहर पर इस तरह का हमला किया गया है। इससे कुछ दिनों पहले रूस के वरिष्ठ परमाणु चीफ की भी एक बम ब्लास्ट में हत्या कर दी गई थी। यूक्रेन ने इस हत्या का जिम्मा लिया था।
कहां-कहां हुआ हमला?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ड्रोन्स ने कामलेव एवेन्यू, क्लारा ज़ेटकिन स्ट्रीट, युकोज़िंस्काया, खादी तक्ताश और क्रास्नाया पॉज़ित्सिया की इमारतों को निशाना बनाया. दो और ड्रोन ने ऑरेनबर्गस्की ट्रैक्ट स्ट्रीट पर एक घर को निशाना बनाया है.
इन हमलों से अभी तक किसी हताहत या घायल होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया की हमले वाले क्षेत्र में मौजूद सभी लोगों को निकाल लिया गया है.