ब्राजील के दो उत्तरी राज्यों को जोड़ने वाला एक पुल ढहने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे है। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। सल्फ्यूरिक एसिड के रिसाव के कारण बचाव अभियान जटिल हो गया है। स्थानीय निवासियों के जरिए प्राप्त फुटेज से पता चला है कि रविवार को जब कारें और ट्रक ‘जुसेलिनो कुबित्सचेक डी ओलिवेरा’ पुल को पार कर रहे थे, तभी पुल का एक बड़ा हिस्सा नदी में गिर गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
उत्तरी राज्यों मारानहाओ और टोकांटिंस की सीमा पर काम कर रही पुलिस ने बताया कि आठ वाहन गायब हैं, जिसमें चार ट्रक, दो कार और दो मोटरसाइकिल हैं। पुलिस और ब्राजील के सड़क विभाग ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Another tragedy in Brazil: one of the largest bridges connecting the south to the north of the country has collapsed. The bridge links the borders between Maranhão and Tocantins. So far, there are reports of 3 deaths, including one being a child. pic.twitter.com/0ipf0tUKlE
— Global Intel Watch (@WAffairsBlog) December 22, 2024
ब्राजील में हुआ विमान हादसा
इससे पहले रविवार को ब्राजील के ग्रामाडो शहर में रविवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 10 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी। विमान हादसे के दौरान जमीन पर मौजूद एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
सड़क हादसे में 41 लोगों की हुई थी मौत
विमान हादसे से पहले शनिवार को दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी थी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक नेशनल हाइवे पर हुआ था। इस हादसे में मौके पर ही 22 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे। हादसे के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 फिर 38 इसके बाद 41 हो गई थी।