राजस्थान के करौली में बुधवार की सुबह बस और कार के बीच भीषण टक्कर की खबर है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. कई लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. भारी संख्या में लोग जमा हो गए.
करौली में सड़क हादसे की यह घटना इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही लोकल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिएभेज दिया है. साथ ही घटना की जांच पुलिस कर रही है.
#WATCH करौली, राजस्थान: कार और बस की टक्कर में 5 लोगों की मृत्यु हुई। (24.12)
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश मीना ने बताया, "करौली गंगापुर मार्ग पर एक कार और बस की टक्कर में 5 लोगों की मृत्यु हो गई है। सभी एक ही परिवार के हैं। पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार वे… pic.twitter.com/ylg5nFUVra
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
सभी मृतक एक ही परिवार के
करौली जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश मीना ने बताया, “करौली गंगापुर मार्ग पर एक कार और बस की टक्कर में 5 लोगों की मृत्यु हो गई. सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार वे कैलादेवी में दर्शन कर लौट रहे थे. बस में सवार 15 लोग घायल हुए हैं.”
घायलों की हालत नाजुक
हादसा इतना गंभीर था कि कार और बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। DM नीलाभ सक्सेना, SP बृजेश ज्योति उपाध्याय और ASP गुमनाराम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कार और बस में फंसे लोगो को निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मृतकों पति, पत्नी, बेटा-बेटी और एक महिला रिश्तेदार शामिल है। मृतकों की कार में मिले आधार कार्ड से सभी की शिनाख्त हुई है।
मृतकों के नाम-
नयन कुमार देशमुख
अनीता (पत्नी)
मनस्वी (बेटी)
खुशदेव (बेटा)
प्रीती भट्ट (रिश्तेदार)
कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे थे सभी
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के इंदौर से कुछ लोग कार में सवार होकर कैला देवी के दर्शन करने गए थे। ये लोग देवी के दर्शन करके लौट रहे थे इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई। मृतक इंदौर के मूल निवासी हैं जो वडोदरा में रह रहे थे।