पछुवा देहरादून में गुरुवार की रात फिर लव जिहाद की घटना हुई है। पुलिस ने आरोपी नईम को गिरफ्तार कर लिया है। उधर रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में भी नाम बदलकर एक लड़की को प्रेम जाल में फंसाने का मामला संज्ञान में आया है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
हरबर्टपुर में एक हिंदू लड़की ने नईम नाम के लड़के पर नाम बदलकर दोस्ती करने, फिर उसे ब्लैकमेल करने और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने थाने के बाहर रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी के मोबाइल फोन में एक दर्जन से ज्यादा लड़कियों की फोटो मिली हैं। जिसपर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। ऐसा पता चला है कि एक संगठित गिरोह पछुवा देहरादून में सक्रिय है और इन्हें कई मुस्लिम नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है। पछुवा देहरादून में पिछले दो हफ्ते में एक दर्जन घटनाएं लव जिहाद की हो चुकी हैं और ऐसी ही घटना पुरोला में हुई, जिसके विरोध में जबरदस्त प्रतिक्रिया भी हुई और बाजार बंद रखे गए।
उधर रुड़की में भी नर्सिंग कर रही युवती ने एक मुस्लिम युवक पर नाम बदलकर प्रेमजाल में फंसाकर निकाह करने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में इमलीखेड़ा की रहने वाली उक्त युवती का इसी बात को लेकर मुस्लिम युवक से झगड़ा हुआ। वह किराये के घर में रहता था। मकान मालिक को भी झगड़े के दौरान पता चला कि वह मुस्लिम है।
पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ भी युवक का सत्यापन नहीं करवाने का मामला दर्ज किया है और युवक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी झगड़े के दौरान ही वहां से फरार हो गया। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ब्रजेश सैनी ने इस घटना पर रोष जताया है और पुलिस पर लव जिहाद के मामलों पर ढुलमुल नीति अपनाने का आरोप लगाया है। एसपी देहात स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।