पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra, Haryana) में खाप पंचायत (Khap Panchayat) का आयोजन किया गया। इस दौरान खाप नेताओं के बीच आपस में ही भिड़ंत हो गई। वहाँ मौजूद लोगों ने आपस में लड़ रहे खाप नेताओं को काफी देर तक शांत कराने की कोशिश की। इसके बाद मामला शांत हुआ।
दरअसल, पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न समेत कई तरह के आरोप लगाए हैं। साथ ही पहलवान भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं। इन पहलवानों के समर्थन में जाट समाज के खाप नेताओं ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में महापंचायत करने का ऐलान किया था। इसके बाद खाप नेता शुक्रवार (2 जून 2023) को कुरुक्षेत्र पहुँचे।
चूँकि, खाप पंचायत पहलवानों के समर्थन में बुलाई गई थी, ऐसे में वहाँ सिर्फ पहलवानों की ही बात हो रही थी। ऐसे में वहाँ मौजूद कुछ खाप नेताओं ने पहलवानों के अलावा किसानों का भी मुद्दा उठाने की कोशिश की। खाप नेताओं का कहना था कि पहलवानों की बात तो हो ही रही है, किसानों के कुछ मुद्दे और उनकी माँगें अब तक पूरी नहीं हुई हैं। इस मुद्दे को लेकर खाप नेता दो गुटों में बँट गए। फिर शुरुआती बहस के बाद मामला धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुँच गया।
खाप नेताओं के बीच हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में खाप नेताओं के मंच के सामने आकर माइक में बोल रहे एक व्यक्ति को रोकने की कोशिश करते देखा जा सकता है। वहीं, कुछ अन्य नेता गुस्से में एक दूसरे पर चिल्लाते दिखाई दिए। वीडियो के आखिर में खाप नेताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की भी देखी जा सकती है।
जाट धर्मशाला में पहुँचे किसान नेता राकेश टिकैत इस मुद्दे को इंटरनेशनल स्तर पर ले जाया जाएगा। बता दें कि इस खाप पंचायत में हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के खाप नेता तथा भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता शामिल हुए। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार की नजर खाप पंचायत के फैसलों पर है।
राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हुई खाप पंचायत में फैसला लिया गया था कि कुरुक्षेत्र में होने वाली खाप पंचायत में फैसला होगा। इसलिए हर हाल में यहाँ से फैसला लेकर ही उठेंगे। वहीं, इस दौरान राकेश टिकैत समेत 7 सदस्यों की एक कमिटी का भी ऐलान किया गया। यही कमेटी पहलवानों के मुद्दे पर आगे के फैसले लेगी।