केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों के लिए उन्होंने कई घोषणाएं की। साथ ही इस बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है। 12 लाख रुपये तक पर से टैक्स हटा दिया गया है। बजट पेश होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत विभिन्न नेताओं ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर निर्मला सीतारमण और पीएम नरेंद्र मोदी को बजट के लिए बधाई दी है। अमित शाह ने बजट को मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट बताया है तो वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने इसे आत्मनिर्भर भारत का बजट बताया है।
अमित शाह ने क्या कहा?
बजट 2025 पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- “बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर Start Up, Innovation और Investment तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को को बधाई देता हूँ।”
बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है।
किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर Start Up, Innovation और Investment तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के…
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2025
शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट 2025 पर कहा- “यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का बजट है। विकास की ललक, विश्वास की महक और विकसित भारत के निर्माण की तड़फ है। कृषि और किसानों के कल्याण पर सर्वोच्च ध्यान दिया गया है चाहे किसानों के निवेश की क्षमता बढ़ाने का सवाल हो, किसान क्रेडिट कार्ड पर अब 5 लाख तक मिलेंगे। कम उत्पादकता वाले जिलों में अच्छे बीज हों, उत्पादकता बढ़ाना हो, कृषि इंफ्रा का निर्माण हो, दलहन मिशन हो, अनेकों सौगातें किसान को दी गई हैं, कृषि कल्याण को दी गई है। मध्यम वर्ग को भी बहुत बड़ी सौगात मिली है। लेकिन गरीबों महिलाओं और युवाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।”
#WATCH | On #UnionBudget2025, Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, "This budget is for the formation of self-reliant India. Priority has been given to the agriculture sector and farmers. Now, farmers can avail up to Rs 5 lakhs on a Kisan Credit Card… Many gifts have been… pic.twitter.com/pKhFgD4xvs
— ANI (@ANI) February 1, 2025
क्या बोले देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शानदार बजट पेश किया है। इसे ड्रीम बजट कहा जा सकता है, खास तौर पर मध्यम वर्ग के लिए। उन्होंने ऐसा बजट पेश किया, इसलिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। आयकर छूट स्लैब में बदलाव किया गया है और आयकर छूट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है। यह घोषणा भारत की अर्थव्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगी। इससे लोगों के बड़े वर्ग के हाथ में खर्च करने लायक आय होगी, खरीदारी होगी, मांग बढ़ेगी और एमएसएमई को फायदा होगा, रोजगार पैदा होगा। इसलिए, अर्थव्यवस्था पर इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा। कृषि क्षेत्र में कई योजनाओं की घोषणा की गई है।आज कई योजनाओं की घोषणा की गई। मेरा मानना है कि यह एक पथप्रदर्शक बजट है। यह 21वीं सदी में एक नई राह दिखाने वाला बजट है।”
#WATCH | #UnionBudget2025 | Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "Under the leadership of PM Modi, FM Nirmala Sitharaman has presented a great Budget. This can be called a dream budget, especially for the middle class. She presented such a budget, so I congratulate her. Income… pic.twitter.com/BSH4kQL9zI
— ANI (@ANI) February 1, 2025
क्या बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह मध्यम वर्ग की जीत है; मुख्य रूप से इसलिए क्योंकि वे (लोकसभा चुनाव में भाजपा) 240 सीटों तक सीमित रह गए। पिछले 10 सालों में मध्यम वर्ग की यही मांग थी। आज उनकी बात सुनी गई है और इसलिए मैं इसका स्वागत करती हूं (12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं)। दूसरी बात, बिहार सोच रहा होगा कि क्या हर साल चुनाव हो सकते हैं।”
#WATCH | #UnionBudget2025 | Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "It's a victory of the middle class; mainly because of them (BJP in Lok Sabha elections) being limited to 240 seats. In the last 10 years, the middle class had this demand – today they have been heard and… pic.twitter.com/8cCe8IrqTq
— ANI (@ANI) February 1, 2025
क्या बोले नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “बिहार को भी प्राथमिकता मिली है और राज्य के लिए बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की गई है। यह बजट गरीबों, किसानों के कल्याण और मध्यम वर्ग की मदद के लिए है। यह बजट ऐसा है जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मखना बोर्ड की घोषणा विशेष थी, और कोशी नदी के क्षेत्र के लिए जो परियोजनाएं घोषित की गईं, उनके लिए भी। मैं बिहार की जनता की ओर से पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद देता हूं।”
#WATCH | #UnionBudget2025 | Union Minister Nityanand Rai says, "Bihar has also got priority and big projects have been announced for the state. This budget is for the welfare of poor, farmers and to help the middle class… This budget is such that it will generate employment… pic.twitter.com/E27PjlKjYr
— ANI (@ANI) February 1, 2025