ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने अपना नया एडवांस AI एजेंट Deep Research लॉन्च किया है। यह एआई टूल बड़े पैमाने पर ऑनलाइन जानकारियों और मल्टी-स्टेप रिसर्च टास्क को पूरा करेगा। इस टूल को फिलहाल चैट जीपीटी प्रो, प्लस और टीम नेक्स्ट यूजर्स के लिए लाया गया है। चैट जीपीटी का यह एडवांस एआई टूल पिछले दिनों चर्चा में आए चीनी एआई टूल DeepSeek R1 को कड़ी टक्कर देगा। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस एआई एजेंट को ऑन-डिमांड सुपरपावर बताया है।
क्या है Deep Research?
डीप रिसर्च AI इस्तेमाल करने का एक नया जरिया है, जिसमें जटिल टास्क को आसानी से सॉल्व किया जा सकता है। इस टूल से यूजर्स एक्सपर्ट एडवाइस भी ले सकते हैं। जिस काम के लिए आम इंसान को कई घंटे और दिन लगते हैं वह काम यह कुछ सेकेंड्स में कर देगा। ओपनएआई के वाइस प्रेसिडेंट इंजीनियर श्रीनिवास नारायणन ने अपने X हैंडल से इस एआई एजेंट के बारे में विस्तार से बताया है।
today we launch deep research, our next agent.
this is like a superpower; experts on demand!
it can go use the internet, do complex research and reasoning, and give you back a report.
it is really good, and can do tasks that would take hours/days and cost hundreds of dollars.
— Sam Altman (@sama) February 3, 2025
श्रीनिवास नारायणन ने कहा कि यह AI एजेंट जटिल सवालों को जरूरत के हिसाब से तोड़कर इंटरनेट और फाइल्स में हमारे द्वारा फीड की गई जानकारियों को समझाता है। यह एआई टूल जटिल रिजनिंग के सवालों का भी उत्तर दे सकता है। इस टूल का काम रिसर्च रिपोर्ट को तैयार करने से लेकर शॉपिंग एडवाइस, ट्रैवल प्लान तैयार करने के लिए किया जा सकता है।
सैम आल्टमैन ने कंफर्म किया है कि यह नया AI एजेंट जटिल से जटिल सवाल का जवाब देने में 5 से 30 मिनट का समय लगाएगा। OpenAI का यह टूल वेब ब्राउजिंग के साथ-साथ पाइथॉन एनालिसिस करने में भी सक्षम होगा। यह OpenAI o3 लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है।
Deep Research कैसे करें यूज?
OpenAI के इस AI चैटबॉट को इस्तेमाल करने के लिए चैटजीपीटी का प्रो या प्लस सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। चैटजीपीटी के मैसेज कंपोजर में मौजूद डीप रिसर्च पर टैप करके यूजर्स अपने सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। यह टूल आपके लिए पर्सनलाइज्ड रिपोर्ट भी तैयार कर सकता है। साथ ही, आप इस एआई एजेंट से सवाल पूछने के लिए आप फाइल्स और स्प्रेडशीट को भी अटैच करके कॉन्टेक्स्ट जोड़ सकते हैं।