स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent को लेकर बवाल मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में इस शो का नया एपिसोड रिलीज हुआ था, जिसके बाद पूरा बवाल शुरू हुआ है. इस शो के दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने कुछ ऐसा बयान दिया था. जिसका विरोध हो रहा है. उनके और शो की पूरी टीम के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में केस भी दर्ज कर किया गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने भी बताया कि टीम के खिलाफ असम में भी केस दर्ज किया गया है. विवाद को बढ़ता देख कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड को अब YouTube से हटा दिया गया है.
Assam: Guwahati Police file FIR against YouTubers over 'India's Got Latent' content
Read @ANI Story | https://t.co/RIJomGcQff#Assam #GuwahatiPolice #FIR #YouTubers #indiagotlatent pic.twitter.com/uiTKng0hyi
— ANI Digital (@ani_digital) February 10, 2025
इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादित एपिसोड को अब यूट्यूब से हटा दिया गया है. NHRC ने यूट्यूब को वीडियो हटाने का निर्देश दिया था. साथ ही 3 दिन के अंदर जवाब भी देने को कहा है, जिसके बाद वीडियो को हटाया गया है.
केस दर्ज होने के बाद इंडिया गॉट लेटेंट show मामले में मुंबई पुलिस ने समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क किया. पुलिस ने दोनों से जांच अधिकारियों के सामने उपस्थित होकर सहयोग करने और इस मामले में अपना पक्ष रखने को कहा है.
#WATCH | Assam | Guwahati Joint Police Commissioner, Ankur Jain says, "We have got one FIR explaining how these YouTubers have made comments on the father, mother and child relationship and how they in a very obscene manner represented this some vulgar act they have done on a… https://t.co/F3IcuLPt8s pic.twitter.com/SOPLQ4sQ7B
— ANI (@ANI) February 10, 2025
रणवीर मांग चुके हैं माफी
शो के दौरान किए गए कमेंट को लेकर लोगों का गुस्सा मकर फूट रहा है. समय रैना के शो पर अश्लील सवाल पूछने वाले रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने कमेंट के लिए माफी मांगी है. उन्होंने लिखा कि मेरा कमेंट न केवल अनुचित थी, बल्कि फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है. मैं यहां सिर्फ माफी मांगने के लिए आया हूं. इसके लिए मैं कोई भी कारण नहीं बताऊंगा बस माफी मांग रहा हूं.
लोगों ने की शो बैन करने मांग की
जैसे ही एपिसोड आया, सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने अकाउंट्स पर रणवीर इलाहाबादिया और इंडिया गॉट लेटेंट को बैन करने की मांग कही है. साथ ही रणवीर को अनसब्सक्राइब भी करना शुरू कर दिया. नेटिजन्स का कहना है कि इलाहाबादिया को जो पॉपुलैरिटी मिल रही है, वो उसके लायक नहीं हैं. हालांकि, समय रैना और रणवीर ने अभी तक इस विवाद पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है और न ही माफी मांगी है.