31 साल के रजत पाटीदार आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी के नए कप्तान बन गए हैं और आईपीएल 2025 से पहले वह आरसीबी के नए सिरमौर बने हैं। आरसीबी की टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। ऐसे में उनके ऊपर आरसीबी की टीम को खिताब दिलाने की अहम जिम्मेदारी होगी। कप्तान बनने के बाद रजत ने कहा कि वह कप्तानी की बारीकियां करिश्माई विराट कोहली से सीखना चाहेंगे।
RCB के पास है लीडर्स का ग्रुप: पाटीदार
रजत पाटीदार ने कहा कि मैं मुकाबलों की स्थिति से वाकिफ हूं। इसलिए मुझे लगता है कि अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना और हर परिस्थितियों में उनके साथ खड़े रहना और ऐसा माहौल देना अहम है जहां वे सहज और आत्मविश्वास से भरा महसूस करें। हमारे पास लीडर्स का एक ग्रुप है, जहां उनके अनुभव और विचार मेरी नई नेतृत्व भूमिका में मदद करेंगे।
Newly appointed RCB captain Patidar reflects on his "quiet, calm" captaincy style, up-and-down IPL journey
Read @ANI Story| https://t.co/xBm57cxE2H#RoyalChallengersBengaluru #RajatPatidar #RCB #IPL2025 #cricke pic.twitter.com/LZ8WiBBK1T
— ANI Digital (@ani_digital) February 13, 2025
‘कोहली से है सीखने का अवसर’
पाटीदार ने कहा कि यह मेरे लिए क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली से सीखने का शानदार अवसर है। मुझे लगता है कि उनके विचार और अनुभव निश्चित रूप से कप्तान की भूमिका में मेरी मदद करेंगे। मैंने उनके साथ बहुत सारी (बल्लेबाजी) साझेदारियां की हैं। मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। हम इस साझेदारी का भी इंतजार कर रहे हैं।
घरेलू क्रिकेट में संभाल चुके हैं कप्तानी की जिम्मेदारी
पिछले सीजन आरसीबी के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी फॉफ डु प्लेसिस ने संभाली थी। इस बार आरसीबी की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। इसी वजह आरसीबी के नए कप्तान को लेकर चर्चा पहले से ही चल रही थी। पाटीदार ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी की थी लेकिन इन टूर्नामेंट का अधिकतर हिस्सा नीलामी के बाद आयोजित किया गया था।
रजत पाटीदार ने कहा कि पिछले साल, मुझे लगता है कि मैंने और मो (बोबाट, आरसीबी में क्रिकेट निदेशक) ने कप्तानी के बारे में बात की थी। बोबाट ने मुझसे पूछा, क्या आप कप्तानी करने में रुचि रखते हैं? मैंने उनसे कहा कि आरसीबी की कप्तानी करने से पहले मैं राज्य टीम की कप्तानी करना चाहूंगा। पाटीदार ने कहा कि मुझे वहां से संकेत मिला कि मुझे कप्तानी मिल सकती है।