ओडिशा के बालेश्वर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ट्रेन हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 900 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी सीधे दुर्घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी यहां वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से घटना वाले स्थान पर पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने रेल दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी।
पीएम मोदी ने हादसे का लिया जायजा
बालेश्वर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया। उनके साथ दो केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले घटना वाली जगह पर गए जहां पर एक गाड़ी का डिब्बा दूसरे गाड़ी पर चढ़ा हुआ है और दुर्घटनाग्रस्त है। पीएम मोदी यहां पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा भी करेंगे।
#WATCH | Odisha: After taking stock of the situation at Balasore train crash site, PM Modi leaves for a hospital to meet the victims of #OdishaTrainTragedy. pic.twitter.com/DMvcvHGIBY
— ANI (@ANI) June 3, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अब बालेश्वर सदर अस्पताल एवं कटक एससीबी मेडिकल कालेज में पीड़ितों से मिलने जा रहे हैं।
मालूम हो कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शनिवार को दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस नहीं था। अगर वह होता तो यह हादसा नहीं होता। हमारे राज्य के जिन लोगों की इस हादसे में मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को हम पांच-पांच लाख रुपए देंगे।