महाकुंभ 2025: प्रयागराज ने बनाया स्वच्छता का वर्ल्ड रिकॉर्ड
तीर्थराज प्रयागराज न केवल महाकुंभ 2025 के रूप में मानवता की सांस्कृतिक धरोहर को सहेज रहा है, बल्कि गंगा सफाई अभियान के जरिये विश्व रिकॉर्ड भी बना रहा है।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj: Sanitation workers carry out cleanliness at the ghats of Sangam.
(Visuals from Ram Ghat) pic.twitter.com/mv6G4LBO9o
— ANI (@ANI) February 14, 2025
🔹 50 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान का रिकॉर्ड बनने के बाद, अब 300 से अधिक स्वच्छताकर्मियों ने एक साथ अलग-अलग घाटों पर गंगा सफाई अभियान चलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
🔹 इस अभियान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों की निगरानी में संपन्न किया गया, जिसमें राम घाट, भारद्वाज घाट और गंगेश्वर घाट शामिल रहे।
🔹 आधे घंटे से अधिक समय तक चले इस सफाई अभियान की वीडियोग्राफी कराई गई, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम प्रमाणित करेगी।
उद्देश्य:
नदियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना
महाकुंभ की आध्यात्मिकता को पर्यावरणीय संरक्षण से जोड़ना
पवित्र नदियों की सफाई और पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखना
मेला प्राधिकरण की विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) आकांक्षा राना ने बताया कि यह अभियान महाकुंभ के पवित्र नदियों के संरक्षण के संकल्प को दर्शाता है और भारत के स्वच्छता मिशन को भी एक नई ऊंचाई देता है।