नई दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘बड़ा भाई’ और मेंटर बताया। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि “हर बार उनसे मिलकर प्रेरणा मिलती है और अपने देश के लिए और मेहनत करने की ऊर्जा मिलती है।”
#WATCH | Delhi: At the SOUL Leadership Conclave, Bhutan PM Tshering Tobgay says, "Prime Minister. My elder brother, every time I have the opportunity of meeting you I overcome with joy…My mentor, every time I meet you, I am inspired to work even harder as a public servant…The… pic.twitter.com/sU8MhzF1pc
— ANI (@ANI) February 21, 2025
भूटान के प्रधानमंत्री की मोदी के प्रति सराहना
- पीएम शेरिंग तोबगे ने हिंदी में कहा कि “यह मेरे लिए शानदार मौका है, क्योंकि मैं दुनिया के सबसे बड़े लीडर पीएम मोदी से नेतृत्व सीखने आया हूं।”
- उन्होंने कहा, “मैं ज्ञान देने नहीं, बल्कि एक स्टूडेंट की तरह सीखने आया हूं। नरेंद्र मोदी मेरे बड़े भाई की तरह हैं और हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते हैं।”
- उन्होंने मोदी के विजन और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि “पीएम मोदी ने 10 साल में भारत को तेज़ी से तरक्की की राह पर ला दिया है।”
#WATCH | Delhi: At the SOUL Leadership Conclave, Prime Minister Narendra Modi says, "Today is the birthday of the King of Bhutan and we have inaugurated the first edition of the School of Ultimate Leadership (SOUL), it is a very good coincidence… I see a very bright future for… pic.twitter.com/xYP7RoY1yE
— ANI (@ANI) February 21, 2025
SOUL: पीएम मोदी के विजन का नतीजा
- तोबगे ने कहा कि SOUL यानी ‘स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप’ पीएम मोदी की सोच का नतीजा है और यह मंच भारत को मजबूत और सशक्त बनाने में मदद करेगा।
- पीएम मोदी ने भी इस मौके पर कहा कि SOUL ‘विकसित भारत’ की दिशा में एक बड़ा कदम है।
- उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही SOUL का एक बड़ा कैंपस तैयार होगा, जहां आधुनिक लीडरशिप ट्रेनिंग दी जाएगी।
#WATCH | Delhi: At the SOUL Leadership Conclave, Bhutan PM Tshering Tobgay says, "I want to make it clear from the very beginning that I have no lessons about leadership, I am hardly qualified for it, I have come here as a student…This is an ideal opportunity because I will be… pic.twitter.com/TNqGn5yiU1
— ANI (@ANI) February 21, 2025
भारत-भूटान के मजबूत रिश्ते
- इस कॉन्क्लेव में दोनों नेताओं ने भारत और भूटान के बीच गहरी दोस्ती को भी उजागर किया।
- पीएम तोबगे ने कहा कि भारत हमेशा भूटान का भरोसेमंद मित्र रहा है और मोदी जी के नेतृत्व में यह रिश्ता और मजबूत हुआ है।
SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने नरेंद्र मोदी को न सिर्फ भारत का बल्कि दुनिया का एक महान नेता बताया। उनके मुताबिक, SOUL संस्थान भारत को वैश्विक नेतृत्व देने में अहम भूमिका निभाएगा। वहीं, पीएम मोदी ने भी नेतृत्व विकास और नागरिकों की प्रगति को भारत के विकास का मूल मंत्र बताया।