मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने किया निवेश माहौल का गुणगान
इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 को संबोधित करते हुए राज्य में बढ़ते औद्योगिक और निवेश माहौल की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश अब निवेशकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य बन चुका है।
#WATCH | Madhya Pradesh: At the Global Investors Summit in Bhopal, Prime Minister Narendra Modi says "…Madhya Pradesh is the 5th largest state of India in terms of population. Madhya Pradesh is among the top states in terms of agriculture. Madhya Pradesh is also among the top 5… pic.twitter.com/uzwLH8roWc
— ANI (@ANI) February 24, 2025
भारत की आर्थिक मजबूती पर पीएम मोदी का जोर
- प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ल्ड बैंक की हालिया रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा।
- संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक एजेंसी ने भारत को “सोलर पावर की सुपरपॉवर” करार दिया और कहा कि जहां कई देश सिर्फ दावे करते हैं, वहीं भारत ठोस नतीजे देकर दिखाता है।
#WATCH | Madhya Pradesh: At the Global Investors Summit in Bhopal, Prime Minister Narendra Modi says "For the first time in the history of India, such an opportunity has come when the whole world is so optimistic about India. Be it the common people, economic policy experts,… pic.twitter.com/Oqn8ePHUbh
— ANI (@ANI) February 24, 2025
मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास के नए आयाम
- कभी खराब सड़कों के लिए पहचाना जाने वाला मध्य प्रदेश, आज ईवी क्रांति (EV Revolution) का नेतृत्व कर रहा है।
- जनवरी 2025 तक राज्य में करीब 2 लाख ईवी (Electric Vehicles) रजिस्टर्ड हुए हैं, जो 90% की ग्रोथ दर दर्शाता है।
- मध्य प्रदेश अब इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के नए केंद्र के रूप में उभर रहा है।
#WATCH | Madhya Pradesh: At the Global Investors Summit in Bhopal, Prime Minister Narendra Modi says "Madhya Pradesh, where buses could not run properly due to bad roads, is today one of the leading states of India's electric revolution. By January 2025, about 2 lakh electric… pic.twitter.com/2nae6sLHuC
— ANI (@ANI) February 24, 2025
इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में एमपी की जबरदस्त प्रगति
- बीते दो दशकों में मध्य प्रदेश में निवेश का माहौल पूरी तरह बदल चुका है।
- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एक बड़ा हिस्सा मध्य प्रदेश से होकर गुजरता है, जिससे मुंबई के पोर्ट्स और नॉर्थ इंडिया के बाजारों तक सीधी कनेक्टिविटी मिल रही है।
- राज्य में 5000 किलोमीटर से अधिक का हाईवे नेटवर्क तैयार हो चुका है, जिससे लॉजिस्टिक्स सेक्टर की संभावनाएं और बढ़ी हैं।
- मध्य प्रदेश का रेल नेटवर्क अब 100% इलेक्ट्रिफाइड हो चुका है और राज्य में हवाई अड्डों को भी आधुनिक बनाया जा रहा है।
- कमलापति रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है।
#WATCH | Madhya Pradesh: At the Global Investors Summit in Bhopal, Prime Minister Narendra Modi says "If we talk about air connectivity, the terminals of Gwalior and Jabalpur airports have also been expanded here. The big rail network of MP is also being modernized. 100%… pic.twitter.com/BrEfr6tnFJ
— ANI (@ANI) February 24, 2025
निवेशकों के लिए मध्य प्रदेश क्यों है आकर्षक?
- सुदृढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर – सड़क, रेल, और हवाई कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व सुधार।
- नवाचार और उद्योगों का केंद्र – ईवी, ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग और ग्रीन एनर्जी में उछाल।
- खुले व्यापार अवसर – ग्लोबल इन्वेस्टर्स के लिए मध्य प्रदेश एक भरोसेमंद और स्थिर राज्य।
- मिनरल और एग्रीकल्चर हब – खनिज संपदा और कृषि में भी अग्रणी।
भारत का आत्मविश्वास बढ़ रहा, मध्य प्रदेश आगे बढ़ रहा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “जब भारत का आत्मविश्वास बढ़ता है, तो राज्यों का भी आत्मविश्वास बढ़ता है”। मध्य प्रदेश अब निवेश और विकास के नए अवसरों का केंद्र बन चुका है और सरकार इसे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।