महाकुंभ 2025 की पूर्णाहुति पर प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह महाकुंभ 2025 की औपचारिक पूर्णाहुति के लिए प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ नगर के अरैल घाट पर सफाई अभियान में भाग लिया और घाटों की सफाई में सफाईकर्मियों के साथ श्रमदान किया।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, Deputy CMs Brajesh Pathak, KP Maurya and other ministers of the cabinet participated in a cleanliness drive at Arail Ghat in Prayagraj. pic.twitter.com/VtvlJaemQc
— ANI (@ANI) February 27, 2025
मुख्यमंत्री ने गंगा तट पर छोड़े गए वस्त्रों को हटाने और संपूर्ण मेला क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अभियान की शुरुआत की।
🔹 मुख्यमंत्री का संगम पूजन और स्नान
📌 फ्लोटिंग जेटी से संगम रवाना हुए – मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ संगम तट पर पहुंचे।
📌 साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया।
📌 मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का पूजन किया।
📌 मंत्रोच्चार के बीच दुग्धाभिषेक और गंगा आरती की।
📌 संगम स्नान को आए श्रद्धालुओं का किया अभिवादन।
🔹 महाकुंभ की सफलता में योगदान देने वालों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी
📌 महाकुंभ को भव्य, दिव्य, स्वच्छ, सुरक्षित और डिजिटल बनाने में योगदान देने वाले कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।
📌 पुलिसकर्मियों से संवाद कर सुरक्षित महाकुंभ के लिए आभार प्रकट करेंगे।
📌 मेला प्रशासन और अधिकारियों संग बैठक कर आयोजन की समीक्षा करेंगे।
🔹 प्रमुख उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राकेश सचान, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अनिल राजभर, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।