संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में तिनों सेना के गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। ऑस्टिन रविवार को भारत पहुंचे और आज राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
#WATCH दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। pic.twitter.com/frhccihl2H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2023
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन रविवार (4 जून) को सिंगापुर से भारत पहुंचे। पेंटागन प्रमुख की अगवानी भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने की। लॉयड ने भारत पहुंचकर अपने चार देशों के दौरे के तीसरे चरण की शुरुआत की है।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ने ट्वीट किया, ”हमारी (भारत-अमेरिका की) प्रमुख रक्षा साझेदारी को मजबूत करने के बारे में चर्चा के लिए प्रमुख नेताओं से मिलने के लिए मैं भारत लौट रहा हूं। हम साथ में मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत के लिए एक साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे हैं।”
I’m returning to India to meet with key leaders for discussions about strengthening our Major Defense Partnership.
Together, we’re advancing a shared vision for a free and open Indo-Pacific. pic.twitter.com/P73Oy2npDx
— Secretary of Defense Lloyd J. Austin III (@SecDef) June 4, 2023
ऑस्टिन की यात्रा प्रमुख रूप से भारत-अमेरिका के नए रक्षा नवाचार और औद्योगिक सहयोग की पहल को आगे बढ़ाने और अमेरिका और भारतीय सेनाओं के बीच परिचालन सहयोग का विस्तार करने के प्रयासों को जारी रखने पर केंद्रित होगी।
लॉयड ऑस्टिन का भारत दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि इसी महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जाएंगे। भारत आने से पहले ऑस्टिन ने सिंगापुर में शांगरी-ला डायलॉग में हिस्सा लिया।