बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड पहुंचे हैं, जहां उन्होंने बाबा बद्री विशाल का पूजन-दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया और मंदिर प्रांगण में पाठियों द्वारा पाठ करके उन्हें बाबा के दर्शन करवाए गए।
श्री बदरी विशाल के दर्शन के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि चारधाम हमारे बैकुंठ हैं, सबसे बड़ा धाम श्री बदरीनाथ धाम है, हमें इस बैकुंठ की मर्यादाएं समझनी चाहिए और इसे पिकनिक स्पॉट बिल्कुल भी नहीं बनाना चाहिए। यहां आकर अलौकिक शांति मिलती है। यहां नारायण का वास है, जो यहां आने पर महसूस होता है।
इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच धीरेंद्र शास्त्री ने दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों से बातचीत की और उनके बच्चों को भी स्नेह दिया। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री विशेष चार्टड प्लेन से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। उसके बाद एयरपोर्ट से वो कड़ी सुरक्षा के बीच बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके दर्शन के लिए एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही।