प्रसार भारती ने 55वें आईएफएफआई गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है. वेव्स नाम के इस प्लेटफॉर्म पर 65 लाइव चैनल्स के साथ कई सुविधाएं मौजूद होंगी.
प्रसार भारती ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए OTT प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने की जानकारी दी है. पोस्ट में लिखा है- ‘प्रसार भारती ने IFFI में WAVES ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया! प्लेटफॉर्म का टारगेट क्लासिक कंटेंट और कंटेम्परेरी प्रोग्रामिंग का एक समृद्ध मिश्रण पेश करके एडवांस डिजिटल रुझानों को अपनाते हुए पुरानी यादों को ताजा करना है.’
Prasar Bharati launches the #WAVES #OTT platform at #IFFI !
The platform aims to revive nostalgia while embracing modern digital trends by offering a rich mix of classic content and contemporary programming #IFFI2024 #IFFI55
(1/3) pic.twitter.com/3l3DlRNSE4
— PIB India (@PIB_India) November 20, 2024
इन सुविधाओं से लैस होगा प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म
पोस्ट में प्रसार भारती ने वेव्स की सुविधाएं के बारे में डिटेल्ड जानकारी दी है. वेव्स पर वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, रेडियो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, 65 लाइव चैनल, वीडियो और गेमिंग कंटेंट होगा. ये सुविधाएं 12 से ज्यादा भाषाओं में अवेलेबल होंगी. प्रसार भारती के मुताबिक वेव्स का डिजिटल एक्सपीरियंस इंडियन इथॉस को एडवांस तौर पर और फील, फ्रेंडली यूजर इंटरफेस के साथ जोड़ता है.
कई तरह के कंटेंट का मिलेगा एक्सेस
इस प्लेटफॉर्म पर आपको Roll No. 52, Fauji 2.0, Kicking Balls, जैक्सन हॉल्ट, जाइये आप कहां जाएंगे जैसे पॉपुलर शो का एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा Monkey King: The Hero is Back, Fouja, भेद भ्रम, थोड़े दूर थोड़े पास, भारत का अमृत कलश के साथ आपको छोटा भीम, अकबर बीरबल और दूसरे एनिमेटेड कंटेंट का एक्सेस मिलेगा.
2️⃣ WAVES isn’t just an OTT—it’s a full-fledged infotainment ecosystem!
From timeless shows to tech-savvy features, it’s entertainment for EVERY generation.
✅12+ languages
✅10+ genres
✅Live TV streaming & 65 live channels
✅Video-on-demand
✅Free-to-play gaming
✅Online… pic.twitter.com/HpgdoHsLbS
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 26, 2024
कितने रुपये का है सब्सक्रिप्शन?
WAVES ऐप को आप फ्री में Apple App Store और Google Play Store से एक्सेस कर पाएंगे. इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर कंटेंट्स आपको फ्री मिलेंगे. वहीं प्रीमियम कंटेंट के लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा. इस प्लेटफॉर्म का प्लेटिनम प्लान 999 रुपये प्रति साल के लिए होगा.
इस कीमत में आपको 1080P स्ट्रीमिंग, चार डिवाइस पर एक्सेस, डाउनलोड, लाइव टीवी, रेडियो, बैकग्राउंड प्ले, 10 परसेंट का डिस्काउंट ऑन डिमांड टीवी पर मिलेगा. वहीं इस प्लेटफॉर्म के डायमंड प्लान की कीमत 350 रुपये प्रति साल है. आप 85 रुपये में तीन महीने या 30 रुपये प्रति माह की कीमत पर डायमंड प्लान खरीद सकते हैं. इस प्लान में आपको 720P स्ट्रीमिंग और दो डिवाइस पर एक्सेस मिलेगा. आप इस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट wavespb.com से सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं. फिलहाल आपको इन-ऐप पर्चेज का विकल्प नहीं मिल रहा है.
7️⃣ With contributions from @MIB_India , @FinMinIndia , @IndiaPostOffice & other Central Government Ministries and states, WAVES brings archival gems, like:
🎞️ Documentary: 75th anniversary of India’s Supreme Court
🎞️ Rare NFDC films
🎞️ Historical archives
A platform where…
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 26, 2024
नेटफ्लिक्स-जियो सिनेमा को टक्कर देगा वेव्स?
ओटीटी के इस दौर में पहले से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ढेर है. नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार से लेकर जी5 और सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स सब्सक्रिप्शन के साथ लोगों की पसंद बने हुए हैं. हाल ही में जियो सिनेमा और हॉटस्टार आपस में जुड़कर JioStar.com बन गए हैं. अब वेव्स के बाजार में आने के बाद इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए कंपीटीशन बढ़ गया है.