महाकुंभ प्रयागराज 2025 में उत्कृष्ट सेवा देने पर SDRF टीम का सम्मान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ प्रयागराज 2025 में उत्तराखंड SDRF (State Disaster Response Force) की सफलतापूर्वक सेवाओं के लिए 112 कार्मिकों को सम्मानित किया। सीएम ने एसडीआरएफ टीम को ₹5 लाख का पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि महाकुंभ प्रयागराज में जुटाए गए अनुभव हरिद्वार कुंभ 2027 में उपयोगी साबित होंगे।
LIVE: देहरादून में SDRF द्वारा आयोजिय "महाकुम्भ प्रयागराज-2025 अभिनन्दन" कार्यक्रम
https://t.co/Y7bL5BP8sM
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 4, 2025
मुख्य बिंदु:
✅ एसडीआरएफ ने महाकुंभ में उत्कृष्ट कार्य कर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया।
✅ भीड़ प्रबंधन और आपदा नियंत्रण में टीम ने दक्षता का प्रदर्शन किया।
✅ सीएम धामी ने कहा कि यह अनुभव 2027 में हरिद्वार कुंभ के सफल आयोजन में मददगार होगा।
✅ सरकार कुंभ के लिए सुनियोजित पार्किंग और बेहतर व्यवस्थाओं पर कार्यरत है।
✅ उत्तराखंड की भौगोलिक संवेदनशीलता को देखते हुए SDRF का कार्य सराहनीय है।
सीएम धामी का संदेश:
“सनातन धर्म के महासंगम को संभालना चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन हमारे जवानों ने इसे सफलता से पूरा किया। बेहतर प्रबंधन से उत्तराखंड और यूपी दोनों राज्यों का गौरव बढ़ा है।”
शासकीय आवास पर "महाकुंभ प्रयागराज-2025 अभिनंदन" कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले एसडीआरएफ के 112 जवानों को सम्मानित किया एवं पुरस्कार स्वरूप ₹5 लाख का चेक सौंपा। pic.twitter.com/zpHAMBsTEC
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 4, 2025
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:
🔹 डीजीपी दीपम सेठ
🔹 एडीजी अमित सिन्हा
🔹 आईजी SDRF रिद्धिम अग्रवाल
🔹 कमांडेंट SDRF अर्पण यदुवंशी
🔹 सचिव गृह शैलेश बगोली
🔹 सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन
SDRF की यह सफलता हरिद्वार कुंभ 2027 की तैयारियों में महत्वपूर्ण योगदान देगी और उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाएगी।